Home टेक प्रोडक्ट दुनिया के सबसे छोटे ड्रोन के बारे में जानकर हैरान हो जाएगे आप

दुनिया के सबसे छोटे ड्रोन के बारे में जानकर हैरान हो जाएगे आप

by Mahima Bhatnagar
Drone

क्या आप भी किसी ऐसे ड्रोन की चाहत में हैं जो बहुत ही छोटा हो और कीमत भी बजट में हो? तो आपकी यह तलाश अब खत्म हो गई है, क्योंकि दुनिया का सबसे छोटा ड्रोन लॉन्च हो गया है। इस ड्रोन की वजन सिर्फ 17 ग्राम है। इस ड्रोन का नाम SKEYE Nano 2 FPV है और इसकी कीमत भी बजट में है। तो आइए जानते हैं इस खास ड्रोन की कीमत और खासियत।

SKEYE Nano 2 FPV की कीमत और खासियत

इस ड्रोन की सबसे खास बात यह है कि इसे आप अपने स्मार्टफोन से लिंक कर सकते हैं और रियल टाइम स्ट्रिमिंग कर सकते हैं। इस ड्रोन की मदद से शानदार एरियल शॉट लिए जा सकते हैं। इसके अलावा इस ड्रोन में 6 एक्सिस कंट्रोल है और इसमें एलईडी लाइट भी दी गई है। ऐसे में आप रात में आसानी से फोटो या वीडियो शूट कर सकते हैं।

यह ड्रोन फुल एचडी वीडियो शूट करने में सक्षम है। इसमें वाई-फाई सपोर्ट भी है। SKEYE Nano 2 FPV की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 64 डॉलर यानी करीब 42,000 रुपये है। इसे आप खरीद भी सकते हैं लेकिन आपको डॉलर में पेमेंट करना होगा। अगर आप इस खरीदते हैं तो भारत में इसकी डिलीवरी 24 नवंबर तक होगी।

आपको बता दें कि, आजकल के समय में कोई भी बड़ा आयोजन हो उसमें ड्रोन का इस्तेमाल जरूर होता है। क्योंकि इससे आप उस जगह को अच्छे से कवर कर सकते हैं जिसे आप करना चाहते हैं। आजकल प्री वेडिंग शूट के लिए भी ड्रोन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि इससे वाइड एंग्ल शॉट्स काफी अच्छे आते हैं।

साथ ही बड़ी-बड़ी पार्टियों के आयोजन के लिए भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है। कुछ लोग इसका इस्तेमाल निगरानी और सिक्योरिटी के लिए भी करते हैं। खासकर बड़ी सभाओं में क्योंकि इससे दूर बैठे व्यक्ति पर भी निगरनी रखी जा सकती है वो भी काफी आसानी से। अब तो वैसे भी ड्रोन के नए-नए रूप आ गए हैं। जिनको इस्तेमाल करने में ज्यादा खर्चा भी नहीं आता। इसलिए लोग इसे ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल में ला रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि, आपको ये ड्रोन पसंद आए और इस खरीदने की इच्छा आपके मन में भी उत्पन्न हो तो देर मत कीजिएगा जाइए और खरीद लीजिए क्योंकि इस्तेमाल से ही चीजे चलाने का असली मतलब समझ आता है।

Latest Tech News