Home फिचर्स बिना Flight Mode के कैसे रोक सकते है आप अपने स्मार्टफोन की इनकमिंग कॉल

बिना Flight Mode के कैसे रोक सकते है आप अपने स्मार्टफोन की इनकमिंग कॉल

by Upasana Verma
stop इनकमिंग कॉल

कई बार स्मार्टफोन यूजर स्पैम कॉलिंग, किसी विशेष कॉलर से परेशान हो जाते है या फिर कभी – कभी यूजर अपने निजी समय के लिए इनकमिंग कॉल से बचने चाहते हैं। सामान्य तौर इनकमिंग कॉल को बंद करने के लिए यूजर एयरप्लेन मोड का उपयोग करते हैं अपितु इसके उपयोग से मोबाइल डाटा भी बंद हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए निम्न कुछ तरीके दिये गए हैं जिनके माध्यम से यूजर बिना मोबाइल डाटा बंद किए इनकमिंग कॉल को रोक सकता है।

अपने स्मार्ट स्पीकर के लिए कैसे बनाएं DIY वॉलमाउंट

विषयसूची

  1. इनकमिंग कॉल को फॉरवर्ड करना (call forwarding)
  2. Don’t disturb मोड का उपयोग करना
  3. Call Barring तरीके का उपयोग करना

इनकमिंग कॉल को फॉरवर्ड करना (call forwarding)

इनकमिंग कॉल को रोकने के लिए यूजर कॉल फॉरवर्ड तरीके का उपयोग कर सकता है इसके माध्यम से यूजर अपने फोन पर आने वाली कॉल को किसे अन्य बंद नंबर पर फॉरवर्ड कर सकता है। अपने स्मार्टफोन में कॉल फॉरवर्ड को एक्टिवेट करने के लिए निम्न प्रक्रिया का उपयोग करें –

Step 1: सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में कॉल एप को खोलें और सेटिंग पर क्लिक करें।

Mobile banking को सही और सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने के लिए जरुरी है ये टिप्स

Step 2: इसके पश्चात कॉल सेटिंग में supplementary service पर क्लिक करें और call forwarding को सिलैक्ट करें। यह ऑप्शन सैमसंग के स्मार्टफोन में उपलब्ध है, प्रत्येक स्मार्टफोन में कॉल सेटिंग भिन्न होती है। यूजर अपने स्मार्टफोन की सेटिंग के अनुसार call forwarding ऑप्शन का चुनाव करें।

Step 3: call forwarding ऑप्शन पर क्लिक करें और voice call का चुनाव करें। वॉइस कॉल का चुनाव करने के पश्चात विभिन्न इनकमिंग कॉल संबन्धित ऑप्शन (Always forward, Forward when busy, Forward when unanswered, forward when unreachable) स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

इनकमिंग कॉल फॉरवर्ड

Step 4: वैसे तो यूजर अपने अनुसार किसी भी ऑप्शन को चुन सकता है अपितु इनकमिंग कॉल को रोकने के लिए Always forward ऑप्शन को चुने।

Step 5: Always forward ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात फोन नंबर सेट करने के लिए स्क्रीन पर एक विंडो पॉप – अप होगी। इस ऑप्शन में यूजर अपना वह फोन नंबर सेट करे जो की पहले से ही बंद हो। इससे सभी इनकमिंग कॉल उस फोन नंबर पर फॉरवर्ड होगी जो की पहले से ही बंद है।

यूजर call forwarding तरीके को पुनः Always forward ऑप्शन पर क्लिक करके और Disable ऑप्शन का चुनाव करके बंद कर सकता है।

इन वेबसाइट से कर सकते है आप अपनी पसंदीदा Odia Movie डाउनलोड

 कॉल फॉरवर्ड

Don’t disturb मोड का उपयोग करना

Don’t disturb मोड के माध्यम से भी यूजर अपने स्मार्टफोन में आने वाली इनकमिंग कॉल को रोक सकता है। Don’t disturb मोड को अपने स्मार्टफोन में एक्टिवेट करने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करें –

Microsoft : 2021 में होने वाली है Internet Explorer की विदाई

Step 1: सर्वप्रथम यूजर अपने स्मार्टफोन की सेटिंग को खोले और फिर Notification ऑप्शन को चुने।

Step 2: Notification ऑप्शन क्लिक करने के बाद Don’t disturb ऑप्शन का चुनाव करें। यह सेटिंग सैमसंग स्मार्टफोन में उपलब्ध है, यूजर अपने स्मार्टफोन की सेटिंग के अनुसार Don’t disturb ऑप्शन का चुनाव करे। किसी – किसी स्मार्टफोन मे फोन की सेटिंग के sound and vibration ऑप्शन में Don’t disturb मोड दिया होता है।

Don’t disturb मोड

Step 3: Don’t disturb मोड को ऑन करके यूजर विभिन्न इनकमिंग कॉल को रोक सकता है। इसके अलावा यूजर इस ऑप्शन के माध्यम से यूजर इनकमिंग कॉल के रोकने का समय भी निर्धारित (schedule don’t disturb mode) कर सकता है। इसके साथ – साथ यूजर सभी कॉल के बजाय कुछ इनकमिंग कॉल (All calls, contacts only, favourite contact, repeat callers) को भी Don’t disturb मोड में डाल सकता है।

उपरोक्त प्रक्रिया को पुनः दोहराकर यूजर Don’t disturb मोड को बंद भी कर सकता है।

Call Barring तरीके का उपयोग करना

भारत का पहला सबमरीन (Submarine) ऑप्टिकल फाइबर केबल कनेक्टिविटी हुआ लॉन्च

इनकमिंग कॉल को रोकने के लिए अन्य तरीका Call Barring है जिसके माध्यम से यूजर इनकमिंग कॉल के साथ – साथ आउटगोइंग कॉल, इंटरनेशनल कॉल को भी रोक सकता हैं। अपने स्मार्टफोन में Call Barring को एक्टिवेट करने के लिए निम्न प्रक्रिया का उपयोग करें –

Step 1: सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में कॉल एप को खोलो और सेटिंग पर क्लिक करें।

Step 2: इसके पश्चात कॉल सेटिंग में supplementary service पर क्लिक करें और call Barring को सिलैक्ट करें। यह ऑप्शन सैमसंग के स्मार्टफोन में उपलब्ध है, प्रत्येक स्मार्टफोन में कॉल सेटिंग भिन्न होती है। यूजर अपने स्मार्टफोन की सेटिंग के अनुसार call Barring ऑप्शन का चुनाव करें।

Step 3: Call Barring ऑप्शन पर क्लिक करें और voice call का चुनाव करें। वॉइस कॉल का चुनाव करने के पश्चात इनकमिंग कॉल, इंटरनेशनल कॉल, आउटगोइंग कॉल को रोकने के लिए विभिन्न ऑप्शन स्क्रीन दिखाई देंगे।

Vodafone Idea ने लॉन्च किया eSIM, अब बिना सिम कार्ड के इस्तेमाल कर सकेंगे Vodafone Idea का नंबर

Call Barring

Step 4: वैसे तो यूजर अपने अनुसार किसी भी ऑप्शन को चुन सकता है अपितु इनकमिंग कॉल को रोकने के लिए All incoming calls ऑप्शन को चुने।

Step 5: All incoming calls ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात स्क्रीन पर एक विंडो पॉप – अप होगी जिसमे यूजर को call barring password एंटर करना होगा जो की फोन का default code होता है। सामान्य तौर पर अलग – अलग कंपनी के स्मार्टफोन का default code भिन्न होता है। सैमसंग स्मार्टफोन का डिफ़ाल्ट कोड 0000/ 000000/ 00000000 होता है और नोकिया के स्मार्टफोन का डिफ़ाल्ट कोड 12345 होता है।

यूजर call Barring तरीके को उपरोक्त प्रक्रिया को पुनः दोहराकर और डिफ़ाल्ट कोड डालकर Disable ऑप्शन का चुनाव करके बंद कर सकता है।

Latest Tech News