Home जिओमी एम आई जाने क्या है खास Xiaomi के Mi 11 SmartPhone में

जाने क्या है खास Xiaomi के Mi 11 SmartPhone में

by Upasana Verma
Mi 11 SmartPhone launched

स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi  ने Mi 11 स्मार्टफोन वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन क्वालकाम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 108 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा के साथ आएगा। एमआई 11 (Mi 11) स्मार्टफोन की सेल बारें में कोई ओफिसियल जानकारी नहीं दी गयी है, यह स्मार्टफोन बीते वर्ष दिसंबर माह में अपने घरेलू मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। एमआई 11 (Mi 11) स्मार्टफोन के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

मिड – रेंज स्मार्टफोन: स्नेपड्रैगन 750G के साथ Mi 10i 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

डिस्प्ले

  • Mi 11 स्मार्टफोन में 6.8 इंच की एएमओएलईडी डिस्प्ले (curved display) दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 3200 x 1400 पीक्सेल्स (WQHD+) है। 
  • Mi 11 स्मार्टफोन का डिस्प्ले 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा विभिन्न डिस्प्ले संबन्धित कार्य आसानी (smooth touch response) से सम्पन्न होते हैं।
  • इस स्मार्टफोन को टूटने या स्क्रैच से बचाने के लिए इसमे gorilla glass victus का प्रोटेक्सन भी दिया गया है।

108 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा के साथ Xiaomi Mi 11 फ़्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च

Mi 11 SmartPhone

रीयर कैमरा

Upcoming SmartPhone 2021: वर्ष 2021 में नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

  • Mi 11 स्मार्टफोन तीन रीयर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होगा जिसका पहला वाइड एंगल कैमरा 108 मेगापिक्सेल का है।
  • यह पहला कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर को सपोर्ट करता है जो की फोटो खीचते या विडियो बनाते समय स्थितरता उपलब्ध कराता है तथा यह फीचर लो फोटोग्राफी में भी सहायक होता है। 
  • एमआई 11 (Mi 11) स्मार्टफोन का दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 13 मेगापिक्सेल तथा तीसरा टेलीमैक्रो कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है।
  • यह रीयर कैमरा सेटअप नाइट मोड 2.0, टाइम फ्रीज़, टाइम फ्रीज़, सिनेमेटिक विडियो फिल्टर, मैजिक ज़ूम फोटोग्राफी मोड, पोट्रेट मोड, मैक्रो विडियो शूटिंग तथा 8K/ 4K/ 1080p/ 720p विडियो रिकॉर्डिंग फीचर को सपोर्ट करेगा।

फ्रंट कैमरा

  • एमआई 11 (Mi 11) स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सेल का इन – डिस्प्ले सेलफ़ी कैमरा दिया गया है तथा यह कैमरा सेलफ़ी नाइट मोड, पोट्रेट मोड, टाइम – लेप्स फोटोग्राफी 1080p/ 720p विडियो रिकॉर्डिंग और स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

बजट स्मार्टफोन: फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Redmi K30S 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

प्रोसेसर

  • एमआई 11 (Mi 11) स्मार्टफोन क्वालकाम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर और एंड्रोइड 11 बेस्ड MIUI 12 पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन की गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए क्वालकाम एड्रेनो 660 जीपीयू भी दिया गया है।

गेमिंग के लिए बेहतर रिफ्रेश रेट के साथ MI 10T 5G SmartPhone Series हुई लॉन्च , जाने फीचर्स

बैटरी

  • एमआई 11 (Mi 11) स्मार्टफोन में 4600 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 55 वाट वायर्ड चार्जिंग और 50 वाट की वाइरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
  • वायर्ड चार्जिंग द्वारा बैटरी को 45 मिनट तथा वाइरलेस चार्जिंग द्वारा बैटरी को 53 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। 

कनेक्टिविटी फीचर्स

बजट स्मार्टफोन : मीडिया टेक प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ Redmi 9i भारत में हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

एमआई 11 (Mi 11) स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –

  • वाई – फाई 6 – इस फीचर द्वारा किसी अन्य डिवाइस या स्मार्टफोन को डाटा कनेकसन उपलब्ध कराया जा सकता है।
  • ब्लुटूथ 5.2 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर इसथित किसी अन्य डिवाइस या स्मार्टफोन को कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल ततथा डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • 3.5 एमएम औडियो जैक – इस पोर्ट द्वारा हैडफोन या ईयरफोन को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • एनएफसी – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (दूरी 4 सेंटीमीटर से अधिक न हो) पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है जिसके माध्यम से फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है  और साथ में इसके माध्यम से डिजिटल पेमेंट भी किया जा सकता है। 

10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Redmi G Gaming Laptop हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

  • यूएसबी टाइप – सी – इस पोर्ट के माध्यम से फास्ट बैटरी चर्जिंग या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • यह स्मार्टफोन 5जी/ 4जी/ 3जी नेटवर्क और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर को सपोर्ट करेगा।
  • यह स्मार्टफोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आएगा जो की Harman Kardon साउंड सिस्टम को सपोर्ट करेगा।

मिड – रेंज SmartPhone : वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम के साथ Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

कीमत

  • एमआई 11 (Mi 11) स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरियंट में आएगा, यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 65800 रुपये और 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 70100 रुपये में उपलब्ध होगा।
Latest Tech News