चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी क्षीओमि ने अच्छे और जरूरी फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में एक और बजट SmartPhone Redmi 9i लॉन्च कर दिया है। Redmi 9i SmartPhone में एक रीयर कैमरा दिया गया है और यह ओक्टा – कोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Redmi 9i SmartPhone की सबसे महत्तवपूर्ण फीचर इसकी बैटरी है जो की लंबे समय की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी। Redmi 9i SmartPhone की सेल 18 सितंबर से ई – कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट, एमआई इंडिया ई – शॉप और ऑफलाइन रीटेल स्टोर पर शुरू होगी। यह SmartPhone दो स्टोरेज वेरियंट में आएगा। इस स्मार्टफोन के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –
मिड – रेंज SmartPhone : वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम के साथ Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone हुआ लॉन्च
डिस्प्ले: 6.53 इंच एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले
- SmartPhone में 6.53 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन1600 × 720 पीक्सेल्स है।
- Redmi 9i SmartPhone का डिस्प्ले रीडिंग मोड को भी सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा बिना किसी समस्या के और आँखों को नुकसान पहुचाये बिना आसानी से पढ़ा जा सकता ही।
कैमरा: 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा
- Redmi 9i SmartPhone में 13 मेगापिक्सेल का रीयर कैमरा दिया गया है जो की AI scene detection technology के साथ आएगा। इस टेक्नोलोजी के द्वारा कैमरा स्वत: ही सेटिंग में बदलाव करके बेहतर तस्वीर खींचता है।
- इस रीयर कैमरा द्वारा 1080p/ 720p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- इस SmartPhone में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की पोट्रेट मोड को भी सपोर्ट करेगा। पोट्रेट मोड द्वारा बैकग्राउंड को ब्लर्र करके किसी वस्तु की डीटेल तस्वीर खींची जा सकती है।
प्रोसेसर: MediaTek Helio G25 ओक्टाकोर प्रोसेसर
- Redmi 9i SmartPhone MediaTek Helio G25 ओक्टाकोर प्रोसेसर और MIUI 12 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा।
- बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Hyper engine technology का उपयोग किया गया है।
बैटरी: 5000 एमएएच की लंबी बैटरी
- Redmi 9i SmartPhone में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी जो की 10 वाट के चार्जर को सपोर्ट करेगी। यह बैटरी सामान्य उपयोग पर दो दिन की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी।
- यह बैटरी फुल चार्ज पर 162 घंटे का म्यूजिक टाइम, 32 घंटे का कालिंग टाइम, 25 घंटे का विडियो प्ले टाइम और 11 घंटे का गेमिंग टाइम उपलब्ध कराएगी।
कनेक्टिविटी फीचर्स:
Redmi 9i SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स सिये गए हैं –
- डेडीकेटेड सिम स्लॉट – इस स्लॉट के द्वारा एक समय पर दो सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी का उपयोग किया जा सकता है।
- वाई – फाई – इसके द्वारा स्मार्टफोन को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
- ब्लुटूथ 5.0 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और डाटा या फ़ाइल ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
- माइक्रो – यूएसबी पोर्ट – इस पोर्ट द्वारा चार्जिंग और डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
चार रियर कैमरा सेटअप के साथ मिड-रेंज Redmi Note 9 SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च
कीमत:
- Redmi 9i SmartPhone दो स्टोरेज वेरियंट के साथ मार्केट में आएगा। यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 8299 रुपये तथा 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 9,299 रुपये में आएगा।
- Redmi 9i SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो – एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi 9i SmartPhone ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर के साथ मार्केट में आएगा।