1.3K
चाइनीज SmartPhone कंपनी Realme ने नया बजट SmartPhone , Realme C11 SmartPhone भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Realme C11 SmartPhone दो रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो की ओक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर कार्य करेगा। इसके अलावा Realme C11 SmartPhone में बड़ी बैटरी दी गयी है जो की काफी ज्यादा दिनों का पावर बैकअप देगी। Realme C11 SmartPhone भारतीय मार्केट में सिंगल स्टोरेज वेरियंट में आएगा। इस स्मार्टफोन की सेल 22 जुलाई से ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट, रीयलमी इंडिया ई-शॉप और ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी।
स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और एलटीएम (LTM) सनलाइट स्क्रीन के साथ iQoo Z1x 5G SmartPhone हुआ लॉन्च
Realme C11 SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –
- Realme C11 SmartPhone में वॉटरड्रॉप नौच के साथ 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1600 × 720 पीक्सेल्स है। Realme C11 SmartPhone का स्क्रीन रैशियो 88.7 प्रतिशत है, जिससे इस स्क्रीन के किनारों पर दिये गए बेज़ेल्स (स्मार्टफोन की स्क्रीन पर किनारों पर दी गयी ब्लैक केसिंग) पतले हैं। एक बजट स्मार्टफोन के लिए यह स्क्रीन रैशियो काफी बेहतर है।
- Realme C11 SmartPhone में दो कैमरों का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सेल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। यह कैमरा सेटअप पोट्रेट मोड (बैकग्राउंड को ब्लर्र करके एक वस्तु पर फोकस करके तस्वीर खींचना), एआई ब्युटि मोड, नाइटस्केप मोड (रात्रि में अच्छी तस्वीर खींचना), स्लो-मोसन विडियो रिकॉर्डिंग, 1080 पीक्सेल्स विडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है।
- Realme C11 SmartPhone ओक्टाकोर मीडियाटेक हेलिओ G35 प्रोसेसर और रीयलमी युयाई बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा।
18 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ Oppo A52 SmartPhone हुआ लॉन्च
Realme C11 SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –
- Realme C11 SmartPhone में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की एक बजट स्मार्टफोन का बेहतर फीचर है। यह बैटरी स्टैंडबाई मोड में 40 दिनों की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगा, यह मोड फोन के बैकग्राउंड में चल रहे हैं विभिन्न एप्स और कार्यों को रोकता है जिनसे स्मार्टफोन की बैटरी की खपत ज्यादा होती है। सामान्य उपयोग पर ( बिना स्टैंडबाई मोड पर) यह स्मार्टफोन 31.9 घंटे का कॉल बैकअप, 22 घंटे का मूवी बैकअप टाइम और गेमिंग के लिए 12 घंटे का पावरबैक उपलब्ध कराएगा।
- Realme C11 SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
- ब्लुटूथ 5.0 – इस फीचर द्वारा कम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को डाटा या फ़ाइल ट्रान्सफर के लिए कनेक्ट किया जा सकता है।
- जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
- वाई-फाई – इस फीचर द्वारा किसी भी दो डिवाइस को इंटरनेट द्वारा कनेक्ट किया जा सकता है।
- डेडीकेटेड सिम स्लॉट – इस स्मार्टफोन में तीन स्लॉट दिये गए हैं अर्थात एक समय पर दो सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जाता है।
- माइक्रो यूएसबी – इसके माध्यम से फास्ट चार्जिंग और डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- 3.5 एमएम औडियो जैक – इस जैक या पोर्ट द्वारा ईयरफोन या हैडफोन को कनेक्ट किया जा सकता है।
- Realme C11 SmartPhone 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा और इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन मार्केट में ग्रीन और ग्रे कलर वेरियंट में 7499 रुपये की कीमत में आएगा।
हाल में लॉन्च हुए 10000 रुपये तक की रेंज में आने वाले SmartPhone ,जाने फीचर्स