कम्युनिकेशन टेक्नोलोजी कंपनी वीवो की सब – ब्रांड कंपनी iQoo ने लेटैस्ट फीचर्स के साथ नया 5G SmartPhone iQoo Z1x ने अपने घरेलू मार्केट चीन में लॉन्च कर दिया है। यह 5G SmartPhone तीन रियर कैमरा सेटअप के साथ आयेगा तथा iQoo Z1x SmartPhone स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। इसके अलावा iQoo Z1x 5G SmartPhone फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा तथा iQoo Z1x 5G SmartPhone घरेलू मार्केट में चार वेरियंट में उपलब्ध होगा। iQoo Z1x 5G SmartPhone की सेल, iQoo Z1x 5G SmartPhone के साथ शुरू हो चुकी है जो की वीवो ई-शॉप पर उपलब्ध है।
मिड-रेंज स्मार्टफोन Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स
iQoo Z1x S 5G martPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –
- iQoo Z1x 5G SmartPhone में 6.57 इंच की फुल एचडी प्लस टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2408 ×1080 पीक्सेल्स है जो की बेहतर क्वालिटी की विडियो और तस्वीर उपलब्ध कराएगा। iQoo Z1x 5G SmartPhone का स्क्रीन रैशियो 90.4 प्रतिशत है जो की फुल स्क्रीन का अनुभव देगा। यह डिस्प्ले 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जिसके माध्यम से डिस्प्ले के फंकशन बिना रुकावट के साथ आसानी से पूरा होते है तथा इसके साथ यह रिफ्रेश रेट बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस भी उपलब्ध कराएगा।
- iQoo Z1x 5G SmartPhone एचडीआर 10 टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगा इस टेक्नोलोजी के माध्यम से फोटो और विडियो वास्तविक डिटेल्स, कलर और ब्राइटनेस के साथ उपलब्ध होते हैं। यह डिस्प्ले, एलटीएम (LTM) सनलाइट स्क्रीन है जो की एक्सटर्नल लाइट या आउटडोर लाइट या तेज़ सूरज की रोशनी के अनुसार यह डिस्प्ले स्वत: ही रोशनी के अनुकूल हो जाता है और बिना किसी समस्या के बेहतर दृश्यता उपलब्ध कराता है।
- iQoo Z1x 5G SmartPhone में तीन रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला रियर कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है तथा दूसरा रियर डेप्थ कैमरा 2 मेगापिक्सेल है। iQoo Z1x 5G SmartPhone का तीसरा रियर मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है जो की न्यूनतम दूरी (4 सेंटीमीटर) पर स्थित किसी वस्तु की बेहतर तस्वीर या विडियो उपलब्ध कराता है।
- यह रियर कैमरा सेटअप पोट्रेट मोड (बैकग्राउंड ब्लर्र), नाइट व्यू (रात्रि में बेहतर तस्वीर खीचना), पनोरमा मोड जैसे शूटिंग मोड को सपोर्ट करेगा। इस सेटअप द्वारा 4k एचडी विडियो रिकॉर्डिंग, 4k विडियो रिकॉर्डिंग, 1080p विडियो रिकॉर्डिंग, स्लो-मोसन 1080p एचडी विडियो रिकॉर्डिंग और 720p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
18 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ Oppo A52 SmartPhone हुआ लॉन्च
- iQoo Z1x 5G SmartPhone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है।
- iQoo ब्रांड के SmartPhone Gaming SmartPhone होते हैं और इस ब्रांड के सभी SmartPhone बेहतर Gaming परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए जाते हैं। iQoo Z1x SmartPhone ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 765G प्रोसेसर और IQOO UI बेस्ड एंड्रोइड 10 पर करेगा। iQoo Z1x SmartPhone में बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए Intel GPU 620 ग्राफिक्स का उपयोग किया गया है।
- iQoo Z1x 5G SmartPhone में गेमिंग के दौरान और अधिक लोड के कारण आने वाली हीटिंग समस्या को कम करने के लिए इस स्मार्टफोन में एडवांस्ड लेवेल की लिकुइड कूलिंग और कूलिंग टर्बो टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है। लिकुइड कूलिंग के लिए iQoo Z1x 5G SmartPhone में कूलिंग पाइप उपयोग किया गया है और कूलिंग टर्बो टेक्नोलोजी, स्मार्टफोन के थर्मल मैनेजमेंट में सहायक होता है।
- iQoo Z1x 5G SmartPhone में मल्टी टर्बो 3.5 एक्सलारेसन (acceleration) इंजिन का उपयोग किया गया है जिससे iQoo Z1x SmartPhone की परफॉर्मेंस और भी बेहतर होती है और ऊर्जा की खपत भी कम होती है।
मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ Honor X10 Max और Honor 30 Lite SmartPhone लॉन्च
iQoo Z1x 5G SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –
- iQoo Z1x 5G SmartPhone में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 33 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस चार्जर द्वारा 30 मिनट में 52 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज की जा सकती है तथा सामान्य उपयोग पर यह बैटरी 22 से 25 घंटे का पावर बैकअप देगी। iQoo Z1x 5G SmartPhone एनर्जि गार्ड टेक्नोलोजी के साथ आएगा जिसके माध्यम से ऊर्जा की खपत (energy consumption) को कम और ऊर्जा दक्षता (energy efficiency) को बढ़ाया जा सकता है। यह फोन के तापमान को 10 डिग्री सेल्सियस तक कम कर देता है।
- iQoo Z1x SmartPhone 5जी/ 4जी/ 3जी/ 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
- iQoo Z1x 5G SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
- ब्लुटूथ 5.1 – इसके द्वारा कम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। यह ब्लुटूथ वर्जन (5.1), ब्लुटूथ 5.0 का अपडेटेड वर्जन है।
- 3.5 एमएम औडियो जैक – इस जैक या पोर्ट द्वारा हैडफोन या ईयरफोन को फोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
- यूएसबी टाइप –सी – इस पोर्ट फास्ट चार्जिंग या फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- वाई – फाई – इसके माध्यम से दो डिवाइस को इंटरनेट द्वारा कनेक्ट किया जा सकता है।
- हाइब्रिड सिम स्लॉट – इस स्लॉट में दो सिम कार्ड या एक सिम और मेमोरी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
- साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर
48 मेगापिक्सेल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ Poco M2 Pro SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च
- iQoo Z1x 5G SmartPhone 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 17200 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 19300 रुपये, 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 21500 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 24700 रुपये में आएगा। iQoo Z1x SmartPhone तीन कलर वेरियंट, ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में आएगा।