चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Honor ने लेटेस्ट फीचर्स के साथ Honor X10 5G SmartPhone घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Honor X10 5G SmartPhone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तथा Honor X10 5G SmartPhone ओक्टाकोर किरीन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Honor X10 5G SmartPhone तीन स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। इस 5G SmartPhone की सेल ऑनर ई-शॉप, ई-कॉमर्स वैबसाइट टीमाल और सनिंग ऑनलाइन मार्केट पर 26 मई से शुरू होगी।
5000 एमएएच की बैटरी के साथ Motorola Edge+ 5G SmartPhone हुआ लॉन्च
Honor X10 5G SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर:
Honor X10 5G SmartPhone में 6.63 इंच की फुल एचडी प्लस टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1080 × 2400 पीक्सेल्स है। Honor X10 5G SmartPhone का आस्पेक्ट रैशियो 20:9 तथा स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 92% है। यह स्मार्टफोन IP5X रेटिंग के साथ वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। इस 5G SmartPhoneका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90 हेर्ट्ज है।
Honor X10 5G SmartPhone ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा औटोफ़ोकस के साथ 40 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी अल्ट्रावाइड कैमरा 120 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल तथा टर्शरी मैक्रो कैमरा 4सेंटीमीटर मैक्रो डिस्टेन्स के साथ 2 मेगापिक्सेल है। यह रियर कैमरा सेटअप एआई फोटोग्राफी, 3डी पोट्रेट लाइट इफैक्ट, स्लो-मोसन, एआई एंटी-शेक, सुपर नाइट सीन, एचडीआर, वॉटरमार्क, टाइमर फोटो, टच विडियो, टाइम लेप्स, स्माइल स्नेप शॉट जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन द्वारा 4k विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है तथा यह सेटअप डिजिटल ज़ूम को भी सपोर्ट करेगा।
मीडिया टेक प्रोसेसर के साथ iQoo Z1 5G SmartPhone हुआ लॉन्च
Honor X10 5G SmartPhone 16 मेगापिक्सेल का पॉप-अप फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है तथा यह फ्रंट कैमरा ब्युटि फेस, वी चैट स्माल विडियो, स्किन ब्युटि विडियो और पोट्रेट मोड को सपोर्ट करेगा और इस फ्रंट कैमरा द्वारा 1080p विडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।
Honor X10 5G SmartPhone ओक्टा-कोर हुवावे कीरीन 820 प्रोसेसर और मैजिक युयाई 3.1 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा तथा बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए G57MC6 जीपीयू भी दिया गया है। बेहतर साउंड ईफ़ेक्ट्स के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल माइक नोइस रीडक्सन एल्गॉरिथ्म का उपयोग किया गया है।
चार रियर कैमरे के साथ Tecno Spark 5 SmartPhone 22 मई से होगा खरीद के लिए अमेज़न पर उपलब्ध
Honor X10 5G SmartPhone , कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत:
Honor X10 5G SmartPhone में 4300 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 22.5 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Honor X10 SmartPhone, 5G , 4जी, 3जी और 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। Honor X10 5G SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ 5.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम औडियो जैक, वाई-फाई, हाइब्रिड स्लॉट जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इसके अलावा इस 5G SmartPhoneमें एंबिएंट लाइट सेन्सर, हाल सेन्सर, गायरोस्कोप, फिंगरप्रिंट सेंसर, कम्पास, ग्रेविटि सेन्सर दिये गए हैं।
Honor X10 5G SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एनएम कार्ड द्वारा 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Honor X10 5G SmartPhone 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध होगा। Honor X10 5G SmartPhone की शुरुआती कीमत 1899 युआन या 20,220 रुपये है तथा यह तीन कलर वेरियंट प्रोबिंग ब्लैक, रेसिंग ब्लू, लाइटस्पीड सिल्वर और बर्निंग पावर ऑरेंज में आएगा।