चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo की सब-ब्रांड कंपनी iQoo ने अपने घरेलू मार्केट में iQoo Z1 5G SmartPhone को लॉन्च कर दिया है। 5G SmartPhone ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होगा और iQoo Z1 5G SmartPhone मीडियाटेक प्रोसेसर पर कार्य करेगा। iQoo Z1 5G SmartPhone तीन स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। iQoo Z1 5G SmartPhone की प्री- बुकिंग 25 मई से वीवो ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी तथा सेल 1 जून से शुरू होगी। कंपनी ने iQoo Z1 5G SmartPhone के ग्लोबली लांच होने की कोई ओफिसियल जानकारी नहीं दी गयी है।
19 मई को Motorola Edge+ 5G SmartPhone से उठेगा पर्दा
iQoo Z1 5G SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर:
iQoo Z1 5G SmartPhone में पंचहोल के साथ 6.57 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2408 1080 पीक्सेल्स है । इस 5G SmartPhone का आस्पेक्ट रैशियो 20:9 है। इस iQoo Z1 5G SmartPhone के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144 हेर्ट्ज है तथा iQoo Z1 5G SmartPhone में फोर पावर एनर्जि-सेविंग टेक्नोलोजी का भी उपयोग किया गया है।
iQoo Z1 5G SmartPhone ओक्टा-कोर मीडिया टेक डाइमेनसिटी 1000+ प्रोसेसर और IQOO बेस्ड आंड्रोइड 10.0 पर कार्य करेगा। गेमिंग और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में ARM G77 MC9 जीपीयू भी दिया गया है। 5G SmartPhone में LPDDR4X वेरियंट रैम और UFS2.1 वेरियंट इंटरनल स्टोरेज का उपयोग किया गया है। वॉइस रीकोग्निसन, इमेज रीकोग्निसन, टेलीफोन सेक्रेटरी और अन्य फंकशन के लिए इस स्मार्टफोन में जोवी एआई पर्सनल असिस्टेंट भी दिया गया है। 5G SmartPhone की कूलिंग के लिए मल्टी-टर्बो 3.5+ सुपर लिकुइड कूलिंग का उपयोग किया गया है।
पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ POCO F2 Pro 5G SmartPhone हुआ लॉन्च
iQoo Z1 5G SmartPhone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
iQoo Z1 5G SmartPhone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 112 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल और टर्शरी मैक्रो कैमरा 4 सेंटीमीटर मैक्रो डिस्टेन्स के साथ 2 मेगापिक्सेल्स है। यह रियर कैमरा सेटअप नाइट व्यू मोड, पोट्रेट मोड, पनोरमा मोड, डाइनैमिक फोटो मोड, स्लो-मोसन मोड, टाइम-लेप्स फोटोग्राफी, प्रोफेसनल मोड, एआर मोड, जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगी।
इस रियर कैमरा सेटअप द्वारा 4K एचडी विडियो, 1080p, 720p विडियो रिकॉर्डिंग, स्लो-मोसन 1080p रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। iQoo Z1 5G SmartPhone में कूल प्ले विडियो जोन भी दिया गया है जिसके तहत पोट्रेट कोम्पोजीसन, मल्टी-स्टाइल ब्युटि, शॉर्ट-विडियो 2.0, सुपर नाइट व्यू 2.0, पोज गाइडलाइंस और प्रोफेसनल मोड जैसे फीचर्स दिये गए हैं। iQoo Z1 5G SmartPhone का फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर साइज़ के साथ 16 मेगापिक्सेल का है। यह फ्रंट कैमरा पोट्रेट मोड, पनोरमा मोड, डाइनैमिक फोटो मोड, एआर मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
Xiaomi Mi 10 5G भारत में हुआ लॉन्च 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ
iQoo Z1 5G SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत:
iQoo Z1 5G SmartPhone में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 44 वाट की सुपर फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। iQoo Z1 5G SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ 5.1, यूएसबी टाइप –सी, 3.5 एमएम औडियो जैक, एनएफसी, क्लाउड सर्विस, डुअल नैनो-सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई 6, मैक्सवेल एंटेना सिस्टम, जीपीएस जैसे फीचर्स दिये गए हैं। iQoo Z1 5G SmartPhone, 4जी, 3जी और 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा 5G SmartPhone में साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर, ग्रैविटि सेन्सर, लाइट सेन्सर, प्रोक्षिमिटी सेन्सर, गायरोस्कोप और एलेक्ट्रोनिक कम्पास भी दिया गया है।
बेहतर औडियो क्वालिटी के लिए इस 5G SmartPhone में सुपर औडियो साउंड एल्गॉरिथ्म का उपयोग किया गया है तथा स्मार्ट पीए डुअल पावर एम्प्लीफाइयर और गेम साउंड एनहेंसमेंट भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 2198 युआन (23,400 रुपये), 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 2498 युआन (26,600 रुपये) तथा 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 2798 युआन (29,800 रुपये) में उपलब्ध होगा। iQoo Z1 5G SmartPhone में मार्केट में गैलक्सी सिल्वर और स्पेस ब्लू कलर में आएगा।
नई कीमतों के साथ iQOO 3 बिक्री के लिए है तैयार