साउथ कोरियन मल्टीनेशनल कंपनी Samsung ने मिड-रेंज SmartPhone Samsung Galaxy A21s को लंदन में लॉन्च कर दिया है तथा यह इवैंट 15 मई को सम्पन्न हुआ है । Samsung Galaxy A21s SmartPhone अभी के लिए यूके में उपलब्ध होगा तथा कंपनी के Samsung Galaxy A21s SmartPhone के ग्लोबली लांच होने की जानकारी नहीं दी है। Samsung Galaxy A21s SmartPhone में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तथा यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Samsung Galaxy A21s SmartPhone तीन स्टोरेज वेरियंट के साथ उपलब्ध होगा। Galaxy A21s SmartPhone 19 जून से ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy J2 Core 2020 भारत में हुआ लॉन्च
Samsung Galaxy A21s SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर
Samsung Galaxy A21s SmartPhone में पंचहोल नौच के साथ 6.5 इंच की एचडी प्लस टीएफटी इन्फ़िनिटि-ओ डिस्प्ले दी गयी हैं जिसका रेसोल्यूशन 720 1600 पीक्सेल्स है। Samsung Galaxy A21s SmartPhone का आस्पेक्ट रैशियो 20:9 है और इस स्मार्टफोन में पतले बेज़ेल्स दिये गए हैं। Samsung Galaxy A21s SmartPhone के बैककवर पर 3डी ग्लॉसी कलर और होलोग्राम ईफेक्ट भी दिया गया है। Galaxy A21s SmartPhone में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसे एल-शेप्ड मॉड्यूल में प्लेस किया गया हैं।
Samsung Galaxy A21s SmartPhone का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 मेगापिक्सेल, टर्शरी डेप्थ कैमरा और क्वाटर्नरी मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है। Samsung Galaxy A21s SmartPhone ओक्टा कोर (क्वाड 2.0 गीगाहेर्ट्ज फ्रिक्वेन्सी + क्वाड 2.0 गीगाहेर्ट्ज फ्रिक्वेन्सी) प्रोसेसर और वन युयाई ओएस बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा।
Samsung कर रहा है Under-display selfie camera वाला SmartPhone लाने की तैयारी
Samsung Galaxy A21s SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत
Samsung Galaxy A21s SmartPhone में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 15 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Samsung Galaxy A21s SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, 3.5 एमएम औडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, रियर फिंगरप्रिंट सेन्सर, फेसियल रीकोग्निसन टेक्नोलोजी जैसे फीचर्स दिये गए हैं। Galaxy A21s SmartPhone में बेहतर औडियो क्वालिटी के लिए डॉल्बी आटोम्स औडियो का सपोर्ट भी दिया गया है।
A21s SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy A21s SmartPhone 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा तथा Samsung Galaxy A21s SmartPhone की शुरुआती कीमत GBP 179 या 16,500 रुपये है। Samsung Galaxy A21s SmartPhone ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर वेरियंट में आएगा।
लंबी बैटरी के साथ बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलक्सी M21 भारत में हुआ लांन्च