अमेरीकन मल्टीनेशनल टेक्नोलोजी कंपनी Microsoft ( माइक्रोसॉफ़्ट ) ने भारतीय मार्केट में अपनी नयी Surface Series ( सर्फ़ेस सीरीज ) लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के अंतर्गत Surface Pro X , Surface Pro 7 और Surface Laptop 3 लॉन्च किए गए हैं। यह तीनों ही प्रॉडक्ट अधिकृत विक्रेताओं और ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेज़न, रिलायंस डिजिटल पर उपलब्ध होंगे। Surface Series विभिन्न स्टोरेज वेरियंट, प्रोसेसर वेरियंट में उपलब्ध होगी। इसके अलावा ये तीनों प्रॉडक्ट बिल्ट-इन Microsoft होम 10 विंडोस तथा Microsoft 365 एप के साथ उपलब्ध होंगे।
Microsoft : जल्द ही आप कर सकेंगे Computer से अपने SmartPhone का म्यूजिक कंट्रोल
Microsoft Surface Pro X ( माइक्रोसॉफ़्ट सर्फ़ेस प्रो X )
Microsoft Surface Pro X ( माइक्रोसॉफ़्ट सर्फ़ेस प्रो X ) 2-इन-1 Laptop में 13 इंच की टचस्क्रीन एड्ज तो एड्ज पिक्सेलसैन्स डिस्प्ले दी गयी हैं जिसका रेसोल्यूशन 2880 × 1920 पीक्सेल्स है तथा इसका आस्पेक्ट रैशियो 3:2 है। Microsoft Surface Pro X ( माइक्रोसॉफ़्ट सर्फ़ेस प्रो ) को Laptop Tablet की तरह उपयोग किया जा सकता है। इस 2-इन-1 Laptop में डीटेचेबल की-बोर्ड दिया गया है। इस की-बोर्ड में रीचार्जेबल स्लिम पेन के लिए केस दिया गया है। इस स्लिम पेन में बैकलिट की और मल्टी-टच ग्लास ट्रैकपैड जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इस Laptop में Microsoft ( माइक्रोसॉफ़्ट ) SQ1 प्रोसेसर (3 गीगाहेर्ट्ज ARM प्रोसेसर) का उपयोग किया गया है जो की एड्रेनो 685 जीपीयू को सपोर्ट करेगा।
इस 2-इन-1 Laotop में कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी-सी पोर्ट, एक सर्फ़ेस कनेक्ट पोर्ट, सर्फ़ेस कीबोर्ड कनेक्टर पोर्ट, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लुटूथ 5.0, जीपीएस, क्वालकाम स्नेपड्रैगन X24 LTE एडवांस्ड जैसे फीचर्स दिये गए है। इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की 1080 पीक्सेल्स की फुल एचडी विडियो को सपोर्ट करेगा तथा 10 मेगापिक्सेल का रियर औटोफ़ोकस कैमरा दिया गया है जो की 1080 पिक्सेल और 4के विडियो को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस Laotop में डुअल फार-फील्ड स्टुडियो माइक्स और डॉल्बी औडियो के साथ 2W स्टीरियो स्पीकर्स भी दिये गए हैं। इसमें रीमूवेबल हार्ड ड्राइव (SSD) दी गयी है जो की 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी ऑप्शन में उपलब्ध होगी। LPDDR4x रैम का उपयोग किया गया है जो की 8 जीबी और 16 जीबी ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इस की बैटरी अधिकतम 13 घंटे का पावर बैकअप देगी। Microsoft Surface Pro X ( माइक्रोसॉफ़्ट सर्फ़ेस प्रो X ) की शुरुआती कीमत 98,999 रुपये है।
जाने माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस लैपटॉप की ख़ास बातें
Microsoft Surface Pro 7 ( माइक्रोसॉफ़्ट सर्फ़ेस प्रो 7 )
Microsoft Surface Pro 7 ( माइक्रोसॉफ़्ट सर्फ़ेस प्रो 7 ) 2-इन-1 Laptop में 12.3 इंच की टचस्क्रीन एड्ज पिक्सेलसैन्स डिस्प्ले दी गयी हैं जिसका रेसोल्यूशन 2736 × 1824 पीक्सेल्स है तथा इसका आस्पेक्ट रैशियो भी 3:2 है। यह लैपटाप ऑटोमैटिक लाइट एडजस्टमेंट फीचर को सपोर्ट करेगा। यह Laptop भी सर्फ़ेस पेन के साथ उपलब्ध होगा। Tablet से Laptop में बदलने के लिए सर्फ़ेस प्रो 7 में बिल्ट-इन किकस्टैंड और रीमूवेबल कवर दिया गया है। इस Laptop में 10th जेनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है तथा यह i-3 प्रोसेसर, i-5 प्रोसेसर और i-7 प्रोसेसर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसमें इंटेल की UHD(i-3) ग्राफिक्स और इंटेल Iris प्लस ग्राफिक्स (i-5, i-7) का उपयोग किया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सेल तथा रियर ऑटोफोकस कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है जो की 1080 पीक्सेल्स फुल एचडी विडियो को सपोर्ट करेगा।
इस 2-इन-1 Laptop में कनेक्टिविटी के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक यूएसबी टाइप –ए पोर्ट, 3.5 एमएम औडियो जैक, एक सर्फ़ेस कनेक्ट पोर्ट, वाई-फाई 6: 802.11ax, ब्लुटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इसमें भी डुअल फार-फील्ड स्टुडियो माइक्स और डॉल्बी औडियो के साथ 1.6W स्टीरियो स्पीकर्स भी दिये गए हैं। LPDDR4x रैम का उपयोग किया गया है जो की 4 जीबी, 8 जीबी और 16 जीबी तथा 128 जीबी SSD और 256 जीबी SSD ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इस Laptop की बैटरी अधिकतम 10.5 घंटे का पावर बैकअप देगी। Microsoft ( माइक्रोसॉफ़्ट सर्फ़ेस प्रो 7, 2-इन-1 लैपटाप ) की शुरुआती कीमत 72,999 रुपये है।
एप्पल ने लांन्च किया मैकबुक एयर , मैकमिनी और आईपैड प्रो जाने क्या है खास
Microsoft Surface Laptop 3 ( माइक्रोसॉफ़्ट सर्फ़ेस लैपटाप 3 )
Microsoft Surface Laptop 3 ( माइक्रोसॉफ़्ट सर्फ़ेस लैपटाप 3 ) में टचस्क्रीन पिक्सेलसैन्स डिस्प्ले का उपयोग किया गया है तथा यह Laptop दो साइज़ ऑप्शन, 13.5 इंच और 15 इंच में उपलब्ध होगा और यह Laptop Surface पेन के साथ उपलब्ध होगा। Surface Laptop 3, 13 इंच का रेसोल्यूशन 2256 × 1504 पिक्सेल तथा Surface Laptop 3, 15 इंच का रेसोल्यूशन 2496 × 1664 पिक्सेल है। इस दोनों वेरियंट का आस्पेक्ट रैशियो 3:2 है तथा ये दोनों Laptop Surface पेन के साथ उपलब्ध होंगे। 13.5 इंच के वेरियंट में क्वाड-कोर 10th जेनेरेसन इंटेल प्रोसेसर और इंटेल Iris प्लस ग्राफिक्स का उपयोग किया गया है तथा यह दो ऑप्शन कोर i-5 और कोर i-7 में उपलब्ध होगा। Surface Laptop 3 के 15 इंच के वेरियंट में AMD Ryzen मोबाइल प्रोसेसर का उपयोग किया गया है और यह वेरियंट भी दो प्रोसेसर ऑप्शन उपलब्ध होगा, इसके अलावा इस वेरियंट में AMD Radeon RX Vega ग्राफिक्स कार्ड का उपयोग किया गया है।
इस Laptop में कनेक्टिविटी के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक यूएसबी टाइप –ए पोर्ट, 3.5 एमएम औडियो जैक, एक सर्फ़ेस कनेक्ट पोर्ट, वाई-फाई 6: 802.11ax (13.5 इंच), वाई-फाई 5: 802.11ax (15 इंच), ब्लुटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिये गए हैं। 720 पीक्सेल्स का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इस लैपटाप में भी LPDDR4x रैम का उपयोग किया गया है जो की 8 जीबी और 16 जीबी तथा 128 जीबी SSD , 256 जीबी SSD, 512 जीबी SSD , 1 टीबी SSD ऑप्शन में उपलब्ध होगा। बैटरी अधिकतम 11.5 घंटे का पावर बैकअप देगी। इसकी शुरुआती कीमत 114,669 रुपये है।