Home इनफार्मेशन टेक Lockdown के चलते फ्री में देखे YouTube Originals

Lockdown के चलते फ्री में देखे YouTube Originals

by Nitika Semwal
youtube

कोरोना के चलते सभी अपने घरो में कैद है ऐसे में वो बोर न हो इसका पूरा ध्यान Youtube ( यूट्यूब )  ने अपने दर्शकों के लिए रखा है इसी के साथ YouTube ने एक बड़ा कदम उठाया है।  Youtube (  यूट्यूब )  ने दर्शकों के लिए अपने ऑरिज़नल शो का एक्सेस मुफ्त में खोल दिया दिया है, जिसका सब्सक्रिप्शन 129 रुपये प्रति माह में लेना होता था Youtube फ्री एक्सेस 8 अप्रैल से लाइव हो गया है, जो कि कुछ सीमित समय के लिए ही चालू रहेगा।

Lockdown में घर बैठे कमा सकते है JioPOS Lite App से पैसे

YouTube Originals क्या क्या  देख सकते है

YouTube Originals में कई शो शामिल है जैसे मर्डर मिस्ट्री कॉम्पिटिशन शो ‘एस्केप द नाइट’, ‘स्टेप अप: हाई वाटर’, मैटपैट गेम लैब  , स्टेप अप: हाई वाटर  , इम्पल्स  , शेरवूड  , साइडस्वाइप्ड  , द साइडमैन शो  , फोरसम  आदि शामिल हैं।  आप अपनी पसंद के हिसाब से शो देख सकते है इसी के साथ आपको बता दें कि ये शो पहले केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध थे, जिन्होंने YouTube Premium सब्सक्रिप्शन लिया हुआ था।

youtube originals

Facebook ने लांन्च की नई चैटिंग ऐप Tuned

YouTube Premium फ्री सब्सक्रिप्शन का कारण

YouTube ( यूट्यूब )  के ऑरिज़नल कॉन्टेंट ग्लोबल हेड Susanne Daniels का कहना है कि  COVID-19 को फैलने से रोकने के लिए भारत में इस वक्त लॉकडाउन है, जिस कारण हर कोई अपने घरों में बंद है। ऐसे में बाहर की दुनिया से जुड़ने और मनोरंजन के लिए ज्यादातर लोग इंटरनेट व सोशल मीडिया साइट्स पर ही निर्भर कर रहे हैं।

youtube

इन परिस्थितयों को देखते हुए YouTube ( यूट्यूब )  ने अपना प्रीमियम कॉन्टेंट कुछ समय के लिए मुफ्त में खोल दिया है, ताकि इस संकट के समय में लोग बेहतर कॉन्टेंट का लाभ उठा सके और अपने घरो में ही रहे ।

Latest Tech News