Home 5जी वर्ष 2020 में लॉन्च हुए टॉप 9 स्मार्टफोन, जाने फीचर्स

वर्ष 2020 में लॉन्च हुए टॉप 9 स्मार्टफोन, जाने फीचर्स

by Upasana Verma
9-smartphones-launched-2020

वर्ष 2020 में कई SmartPhone नए और बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च किए गए हैं ।  बेहतर फीचर्स के साथ वर्ष 2020 में लॉन्च किए टॉप 9 SmartPhone निम्न दिये गए हैं। ये SmartPhone बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी, तेज प्रोसेसर, लंबी बैटरी, स्मार्ट कैमरा फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं

बजट स्मार्टफोन: फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Redmi K30S 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

Oppo find X2 series

इस सीरीज के तहत दो SmartPhone Oppo find X2 और Oppo find X2 pro लॉन्च किए गए हैं।

  • डिस्प्ले – दोनों ही SmartPhone में ओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जो की QHD+ (3168 ×1440) रेसोल्यूशन को सपोर्ट करती है।   
  • डिस्प्ले रिफ्रेश रेट – ये दोनों SmartPhone120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं जो की बेहतर स्क्रीन संबन्धित कार्य और गेमिंग अनुभव उपलब्ध कराने में सहायक है।
  • रीयर कैमरा – दोनों SmartPhone में तीन कैमरों का रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है। ओप्पो फाइंड X2 में 13 मेगापिक्सेल का पहला कैमरा, 48 मेगापिक्सेल का दूसरा कैमरा, 12 मेगापिक्सेल का तीसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। ओप्पो फाइंड X2 प्रो SmartPhone में 48 मेगापिक्सेल का पहला कैमरा, 48 मेगापिक्सेल का दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, 13 मेगापिक्सेल का तीसरा टेलीस्कोप कैमरा दिया गया है।
  • फ्रंट कैमरा – दोनों SmartPhone में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Oppo-find-X2-series
  • प्रोसेसर – ये दोनों SmartPhone ओक्टा – कोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर और कलर ओएस 7.1 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करते हैं।  
  • बैटरी – दोनों ही SmartPhone में 4260 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 65 वाट के चार्जर को सपोर्ट करती है। 
  • कनेक्टिविटी फीचर्स – दोनों ही SmartPhone के कनेक्टिविटी फीचर्स समान हैं। ये दोनों SmartPhone ब्लुटूथ 5.1, यूएसबी टाइप –सी 3.1, 3.5 एमएम औडियो जैक, एनएफसी, वाई-फाई -6, 5जी/ 4जी नेटवर्क सपोर्ट, जीपीएस, ए-जीपीएस फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं।
  • मेमोरी स्टोरेज और कीमत – Oppo find X2 12 जीबी रैम और 256 इंटरनल स्टोरेज के साथ 64,990 रुपये के साथ मार्केट में उपलब्ध है।

मिड – रेंज के साथ Vivo V20 pro 5G SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च

Samsung galaxy S20 FE

  • डिस्प्ले – यह SmartPhone 6.5 इंच सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है जो की फुल एचडी प्लस रेसोल्यूशन (1080 × 2400 पीक्सेल्स) को सपोर्ट करता है।
  • डिस्प्ले रिफ्रेश रेट – यह स्मार्टफोन 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
  • रीयर कैमरा – इसमें ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला अल्ट्रा – वाइड एंगल कैमरा 12 मेगापिक्सेल, दूसरा वाइड एंगल कैमरा 12 मेगापिक्सेल और तीसरा टेलीफोटो कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है।
  • फ्रंट कैमरा – इसमें 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 
Samsung-galaxy-S20-FE
  • प्रोसेसर – यह ओक्टा – कोर Samsung Exnyos 990 प्रोसेसर और एंड्रोइड 10 पर कार्य करता है।  
  • बैटरी – इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 25 वाट चार्जर को सपोर्ट करती हैं। इस चार्जर द्वारा 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक बैटरी को चार्ज किया जा सकता है। 
  • कनेक्टिविटी फीचर्स – यूएसबी टाइप – सी, वाई – फाई, ब्लुटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, हाइब्रिड सिम स्लॉट
  • मेमोरी – यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है तथा यह 1 टीबी माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। 
  • कीमत – यह मार्केट में 49999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

बेहतर हिन्ज सपोर्ट और डुअल बैटरी सिस्टम के साथ Samsung Galaxy Z Fold 2 Foldable Smartphone हुआ लॉन्च

Samsung galaxy S20 Ultra  

  • डिस्प्ले – यह SmartPhone 6.9 इंच डाइनैमिक एएमओएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है जो की क्वाड एचडी प्लस रेसोल्यूशन (3200 × 1440 पीक्सेल्स) को सपोर्ट करता है।
  • डिस्प्ले रिफ्रेश रेट – यह SmartPhone 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
  • रीयर कैमरा – इस SmartPhone में चार रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 108 मेगापिक्सेल, दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सेल, तीसरा कैमरा 48 मेगापिक्सेल और चौथा कैमरा डेप्थ विजन कैमरा है।
  • फ्रंट कैमरा – इसमें 40 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 
Samsung-galaxy-S20-Ultra
  • प्रोसेसर – यह ओक्टा – कोर Samsung Exnyos 990 प्रोसेसर और एंड्रोइड 10 पर कार्य करता है।  
  • बैटरी – इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
  • कनेक्टिविटी फीचर्स – यूएसबी टाइप – सी, वाई – फाई, ब्लुटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, हाइब्रिड सिम स्लॉट
  • मेमोरी – यह 12 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है तथा यह 1 टीबी माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। 
  • कीमत – यह SmartPhone मार्केट में 86999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

6000 एमएएच की लंबी बैटरी के साथ मिड-रेंज Samsung Galaxy M31s SmartPhone भारत में लॉन्च

iPhone 12 pro/ iPhone 12 pro max

  • डिस्प्ले – iPhone 12 pro में 6.1 ओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जो की 2532 ×1170 पीक्सेल्स को सपोर्ट करती है। iPhone 12 pro max में 6.7 ओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जो की 2778 × 1284 पीक्सेल्स को सपोर्ट करती है। 
  • रीयर कैमरा –  दोनों ही SmartPhone में ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है। इन दोनों SmartPhone का पहला अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, दूसरा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा टेलीफोटो कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है। 
  • फ्रंट कैमरा – दोनों SmartPhone में 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 
iPhone-12-pro
  • प्रोसेसर – ये दोनों SmartPhone A14 Bionic Chip और iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करते हैं।
  • बैटरी – iPhone 12 pro SmartPhone की बैटरी 17 घंटे का विडियो प्लेबैक टाइम और 65 घंटे का औडियो प्लेबैक टाइम उपलब्ध कराता है।  iPhone 12 pro max की बैटरी 20 घंटे का विडियो प्लेबैक टाइम और 80 घंटे का औडियो प्लेबैक टाइम उपलब्ध कराता है। 
  • कनेक्टिविटी फीचर्स – वाई – फाई, ब्लुटूथ 5.0, एनएफसी, 5जी/ 4जी नेटवर्क सपोर्ट, जीपीएस, Siri वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट
  • मेमोरी – iPhone 12 pro/ iPhone 12 pro max SmartPhone 6 जीबी रैम और 128 जीबी/ 256 जीबी/ 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट के साथ आता है।  
  • कीमत – iPhone 12 pro SmartPhone 85900 रुपये और iPhone 12 pro max 95900 रुपये में उपलब्ध है।

Oneplus 8t (5G)

  • डिस्प्ले – इसमें 6.55 इंच की एएमओएलईडी (AMOLED) डिस्प्ले दी गयी है जो की फुल एचडी प्लस रेसोल्यूशन (2400 × 1080) को सपोर्ट करती है।  
  • डिस्प्ले रिफ्रेश रेट – यह SmartPhone 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
  • रीयर कैमरा – इसमें चार कैमरों का रीयर सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सेल, दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 16 मेगापिक्सेल, तीसरा मैक्रो कैमरा 5 मेगापिक्सेल और चौथा मोनोक्रोम कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है।   
  • फ्रंट कैमरा – फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है।
  • प्रोसेसर – यह SmartPhone क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर और Oxygen OS बेस्ड एंड्रोइड 11 पर कार्य करता है।
oneplus-8t
  • बैटरी – इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 65 वाट wrap charge को सपोर्ट करती है। इस चार्जर द्वारा 40 मिनट में 100 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज की जा सकती है।
  • कनेक्टिविटी फीचर्स – ब्लुटूथ 5.1, एनएफसी, हाइब्रिड सिम स्लॉट, जीपीएस, वाई – फाई, यूएसबी टाइप – सी, 5जी/ 4जी नेटवर्क सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर 
  • मेमोरी – Oneplus 8t 8 जीबी/ 12 जीबी रैम और 128 जीबी/ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट के साथ आता है। 
  • कीमत – इसकी शुरुआती कीमत 42999 रुपये है।

सुपरचार्जिंग सपोर्ट और 5G नेटवर्क के साथ Huawei Mate 40 series हुई लॉन्च , जाने फीचर्स

Google pixel 4a

  • डिस्प्ले – यह SmartPhone 5.8 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है।
  • रीयर कैमरा – इसमें सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो की 12.2 मेगापिक्सेल का है। यह कैमरा विभिन्न फीचर्स जैसे Night Sight, Astrophotography, HDR10+, पोट्रेट मोड को भी सपोर्ट करता है।
  • फ्रंट कैमरा – फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है।  
  • प्रोसेसर – यह SmartPhone क्वालकाम स्नेपड्रैगन 730G प्रोसेसर और एंड्रोइड 10 पर कार्य करता है। 
  • बैटरी – यह SmartPhone 3140 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो की 18 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Google-pixel-4a
  • कनेक्टिविटी फीचर्स – ब्लुटूथ 5.0, 3.5 एमएम औडियो जैक, वाई – फाई, जीपीएस/ ए – जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप – सी
  • मेमोरी स्टोरेज और कीमत – यह SmartPhone 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 31999 रुपये में उपलब्ध है।

Google Pixel 4a: बेहतर कैमरा फीचर्स और सिस्टम परफॉर्मेंस के साथ Google का किफ़ायती SmartPhone हुआ लॉन्च

Asus ROG phone 3

  • डिस्प्ले – इसमें 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है।
  • डिस्प्ले रिफ्रेश रेट – यह SmartPhone 144 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
  • रीयर कैमरा – यह SmartPhone ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसका पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल, दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 13 मेगापिक्सेल और तीसरा मैक्रो कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है।
  • फ्रंट कैमरा – इस SmartPhone का फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सेल का है जो की पोट्रेट मोड को सपोर्ट करता है।
  • प्रोसेसर – यह SmartPhone ओक्टा – कोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865+ प्रोसेसर और ROG UI बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करता है। 
Asus-ROG-phone-3
  • बैटरी – यह SmartPhone 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो की 30 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिसके द्वारा आधे घंटे में लगभग 54 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज हो सकती है।
  • कनेक्टिविटी फीचर्स – वाई – फाई, ब्लुटूथ 5.1, एनएफसी, यूएसबी टाइप –सी, 3.5 एमएम औडियो जैक, जीपीएस, हाइब्रिड सिम स्लॉट, इन – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर   
  • मेमोरी स्टोरेज – Asus ROG phone 3 SmartPhone 8 जीबी/ 12 जीबी रैम और 128 जीबी/ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट के साथ आता है। 
  • कीमत – यह SmartPhone 44999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है।

डुअल रीयर कैमरा के साथ बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01s Smartphone भारत में हुआ लॉन्च

Samsung galaxy note 20 and ultra

  • डिस्प्ले –  Samsung galaxy note 20में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है।
  • Samsung galaxy note 20ultra में 6.9 इंच की एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जो की वाइडक्वाडएचडी (WQHD) रेसोल्यूशन, 1400 ×3200 पीक्सेल्स को सपोर्ट करती है।
  • डिस्प्ले रिफ्रेश रेट – ये दोनों SmartPhone 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं।
  • कैमरा – दोनों ही SmartPhone में ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है। Samsung galaxy note 20SartPhone का पहला अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 12 मेगापिक्सेल, दूसरा वाइड एंगल कैमरा 12 मेगोपिक्सेल और तीसरा मेन टेलीफोटो कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है।
  • Samsung galaxy note 20ultra पहला अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 12 मेगापिक्सेल, दूसरा मेन वाइड एंगल कैमरा 108 मेगापिक्सेल और तीसरा टेलीफोटो कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है।
Samsung-galaxy-note-20-and-ultra
  • प्रोसेसर – ये दोनों SmartPhone ओक्टा कोर Exynos 990/ क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ उपलब्ध हैं और एंड्रोइड 10 ओएस को सपोर्ट करते हैं। 
  • बैटरी – Samsung galaxy note 20में 4300 एमएएच बैटरी और Samsung galaxy note 20ultra में 4500 एमएएच बैटरी दी गयी है।  
  • कनेक्टिविटी फीचर्स – वाई – फाई 6 , हाइब्रिड सिम स्लॉट , ब्लुटूथ 5.0 , एनएफसी , जीपीएस/ ए-जीपीएस , यूएसबी टाइप –सी , इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेन्सर, 5जी/ 4जी नेटवर्क सपोर्ट
  • मेमोरी स्टोरेज और कीमत – Samsung galaxy note 20 का 4 जी वेरियंट 12 जीबी रैम + 256 इंटरनल स्टोरेज के साथ 77999 रुपये में उपलब्ध है।
  • Samsung galaxy note 20ultra का 5 जी वेरियंट 12 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 104999 रुपये में उपलब्ध होगा।

Meanest Monster बैटरी और 64 मेगापिक्सेल क्वाड कैमरा सेटअप के साथ Samsung Galaxy M51 SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च

One plus nord

  • डिस्प्ले – इसमें 6.44 इंच की फुलएचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है।
  • डिस्प्ले रिफ्रेश रेट – यह 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
  • रीयर कैमरा – यह SmartPhone क्वाड रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सेल, दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल, तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सेल और चौथा मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है।
  • फ्रंट कैमरा – इसमें डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेलफ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सेल और दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल सेलफ़ी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है।
  • प्रोसेसर – यह ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 765G प्रोसेसर और Oxygen OS 10.5 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करता है।
  • बैटरी – इसमें 4115 एमएएच बैटरी दी गयी है जो की 30T फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसके द्वारा 70 प्रतिशत तक बैटरि को आधे घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
One-plus-nord
  • कनेक्टिविटी फीचर्स – वाई – फाई , हाइब्रिड सिम स्लॉट , ब्लुटूथ 5.1, एनएफसी , जीपीएस/ ए-जीपीएस , यूएसबी टाइप –सी , इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेन्सर, 5जी/ 4जी नेटवर्क सपोर्ट
  • मेमोरी स्टोरेज – Oneplus nord 6 जीबी/ 8 जीबी/ 12 जीबी रैम और 64 जीबी/128 जीबी/ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट के साथ आता है। 
  •  कीमत – इस की शुरुआती कीमत 24999 रुपये है।
Latest Tech News