Home स्मार्ट वॉच ये है 7 Best Smart Watch , जाने क्या है इनमे खास

ये है 7 Best Smart Watch , जाने क्या है इनमे खास

by Nitika Semwal
7 Best Smart Watch

आजकल का समय काफी बदल गया है। लोग इतने व्य्स्थ हो गए हैं की अपने हेल्थ के लिए ज़्यादा कुछ नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि टाइम ही नहीं हैं आज हम बात करने वाले है Best Smart Watch ( बेस्ट स्मार्टवॉच ) की जो बैटरी लाइफ , वाटर प्रूफ , फिटनेस की जानकारी कैलकुलेशन, स्टेप मेज़रमेंट, टेम्परेचर मेज़रमेंट, टाइम और भी बहुत सी खासियतें रखती हैं साथ ही बाज़ारो में आसानी से उपलब्ध है तो चलिए जानते है कौन सी है वो Best Smart Watch ( बेस्ट स्मार्ट वॉच )

हुवावे ने भारत में लांन्च की हुवावे GT 2e बोल्ड स्मार्टवॉच

Apple watch series 5 Smart Watch

एप्पल पर बिल्कुल भरोसा किया जा सकता है , बाज़ारो में अभी Apple Smart Watch से बेहतर कुछ नहीं है Apple Smart Watch सीरीज़ 5 2020 की अभी तक की Best Smart Watch में से है कनेक्टिविटी बात करे तो वाई- फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, एलटीई सभी से कनेक्ट कर सकते है बैटरी लाइफ 1 से 2 दिन की है इसमें Watch OS6 है और कई नए फीचर्स दिए गए हैं इसमें बिल्ट इन कंपस दिया गया है जो बेहतर नेविगेशन में मदद करेगा. इसके साथ ही इंटरनेशनल इमरजेंसी कॉलिंग का भी फीचर मिलेगा. इसके तहत 150 देशों में डायरेक्ट इमरजेंसी कॉलिंग सर्विस मिलेगी, इसके लिए आईफोन का वॉच से कनेक्शन जरूरी नहीं है ।

Apple watch series 5 Smart Watch

Huawei SmartWatch GT 2e

Huawei SmartWatch GT 2eको भी लॉन्च कर दिया है। जिसमें यूजर्स को कई सारी खास और नए फीचर्स मिलने वाले है। इसकी सबसे खास बात है कि ये SmartWatch एक बार चार्ज करने पर लगभग दो हफ्ते की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Huawei SmartWatch GT 2e में कंपनी ने 1.39-इंच की AMOLED टच डिस्प्ले दी है। Huawei SmartWatch GT 2e स्मार्टवॉच में कंपनी ने कई सारे ट्रैकिंग मोड दिए हैं। Huawei SmartWatch GT 2e स्मार्टवॉच 15 प्रोफेशनल स्पोर्ट मोड, सात इंडोर एक्टिविटी सपोर्ट करता है।

Huawei SmartWatch GT 2e

Fossil Gen 5 Carlyle HR Smart Watch

फॉसिल जेन 5 कार्लाइल HR बाजार में सबसे अच्छी दिखने वाली Smart Watch है। वियर OS iOS (आइफोन) के मुकाबले ऐंड्रॉयड के साथ बेहतर काम करता है। यह सभी मेसेज के नोटिफिकेशन और थर्ड पार्टी ऐप के अलर्ट देता है। सॉफ्टवेयर आपकी सेहत को भी ट्रैक करता है। इसके लिए यह गूगल फिट और नाइकी रन क्लब ऐप का इस्तेमाल करता है। सॉफ्टवेयर आपकी सेहत को भी ट्रैक करता है। बैकग्राउंड में अन्य फीचर चलने के बावजूद बैटरी पूरे दिन टिक जाती है।

Fossil Gen 5 Carlyle HR Smart Watch

आपकी अच्छी दोस्त साबित होगी ये हैं बेस्ट 5 स्मार्टवॉच वो भी 5000 से कम की कीमत में

Samsung Galaxy Watch Active 2 Smart Watch

Samsung की ये Smart Watch एंड्रॉइड और कुछ हद तक आईओएस स्मार्टफोन के साथ काम करती है, फिटनेस के हिसाब से देखे तो ये बढ़िया है । यह आपकी एक्टिविटी और नींद को ट्रैक कर सकता है। इसकी सबसे अच्छी बात ये है की इसकी बैटरी लाइफ काफी है। इसमें एज-टू-एज सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और टच बैजल्स मिलते हैं। इस तरह Smart Watch में ऐप्स नेविगेशन का एक्सपीरियंस काफी अलग हो जाता है।कंपनी ने इस डिवाइस की मदद से 16 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक और 80 घंटे के ब्लूटूथ मोड का दावा भी किया है।

samsung

Mi SmartBand 4

MI कटिंग एज के प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। MI का SmartWatch / FitnessBand ( स्मार्टवॉच फिटनेस बैंड ) के तौर पर ज्यादा जाना जाता है। MI SmartBand ( स्मार्ट बैंड 4 ) वाटरप्रूफ है, इसके नायलॉन की सॉफ्ट स्ट्रिप आपकी कलाई पर कोमलता प्रदान करती है। इस SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) की बैटरी लाइफ बेहतरीन है। एक बार फुलचार्ज करने के बाद आप इसे लगभग 20 घंटे तक उपयोग कर सकते हैं।

mi smartband 4

Apple watch series 3 Smart Watch

Apple Smart Watch सीरीज़ 3 iPhone काफी किफायती Smart Watch है। आपको Apple वॉच सीरीज़ 3 एप्पल म्यूज़िक प्लेलिस्ट के लिए ऑफलाइन सपोर्ट के साथ हार्ट रेट मॉनिटर, जीपीएस, 8 जीबी स्टोरेज मिलती है और कई बेहतरीन सॉफ़्टवेयर फ़ीचर आपको सीरीज़ 3 में मिलते हैं । स्मार्टवॉच में 70 प्रतिशत ज्‍यादा फास्‍ट डुअल-कोर प्रोसेसर दिया गया है। प्रोसेसर में एक W2 वायरलेस चिप है। Apple का दावा है कि इसकी बैटरी दिन भर चलेगी। हालांकि, Apple ने यह नहीं बताया कि एक बार चार्ज करने पर एलटीई कनेक्टिविटी के साथ बैटरी कितने दिन तक चलेगी।

Apple watch series 3 Smart Watch

Mobvoi Ticwatch E2 Smart Watch

Mobvoi Ticwatch E2 Smart Watch सस्ती होने के बावजूद, आपको इसमें कई उम्दा फीचर मिलते है 1.4 इंच की स्क्रीन है आपकी दिल की गति और जीपीएस आपके रन को ट्रैक करने के लिए। साथ ही इसमें Google पे के लिए NFC है।

Mobvoi Ticwatch E2 Smart Watch
Latest Tech News