2019 के अंत होते होते सबसे ज्यादा ग्लोबली चर्चा में रहे 5जी स्मार्टफोन इसी के साथ इसमे कोई शक नही हैं की 5जी स्मार्टफोन आगे भी चर्चा में रहने वाले है जिनको सभी देशो के साथ भारत में काफी पंसद किया जा रहा हैं ऐसा इसलिए भी हुआ हैं क्योंकि आज के समय में ऑनलाइन गेम्स, ऑनलाइन मीडिया कंटेंट, और टेलिकॉम नेटवर्किंग जैसी चीजो को खूब बढ़ावा मिल रहा हैं इसी वजह से भारत में भी 5जी नेटवर्क को लेकर काफी नई और अलग योजनाये बनाई जा रही हैं और 2020 तक यें सारी योजनाएं पुरी भी हो जाएगी ।
स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ रीयलमी एक्स2 भारत में हुआ लॉन्च , जाने खास फीचर्स और कीमत
सैमसंग गैलेक्सी नोट10 प्लस 5जी
गैलेक्सी नोट10 प्लस 5जी को ग्लोबली लांच करने के बाद गैलेक्सी ने इंडिया में अपनी लेटेस्ट नोट-सीरीज को लांच कर दिया है। इस के साथ नोट सीरीज में नोट 10 और नोट 10 प्लस मॉडल के अलावा आपको नोट 10 प्लस 5जी भी पेश किया गया है जो देखने में बिलकुल नोट10 प्लस जैसा ही दिखाई देता है।
साथ ही नोट10 प्लस 5G में आपको स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट X50 मॉडेम के साथ दी गयी है। 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ इसमें पीछे की तरफ 12MP+12MP+16MP+ToF कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही यहाँ 20W वायरलेस चार्जिंग, 45W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
हुवावे मेट एक्स
चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुवावे भारत में अगले कुछ महीने के अंदर अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन हुवावे मेट एक्स लॉन्च करने की तैयारी में है साथ ही इसकी कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए है भारत में मेट एक्स एक ही कलर ऑप्शन इंटरस्टेलर ब्लू में उपलब्ध होगा
स्पेसिफिकशन्स की बात करें तो इसमें 8 इंच की फ्लैग्जिबल डिस्प्ले दी गई है. साथ ही 980 प्रॉसेसर दिया गया है और इसकी बैटरी 4,500mAh की दी गई है. प्राइमरी कैमरा 40 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है. इस फोन के साथ 55W का सुपरचार्ज ऐडेप्टर भी मिलता है जो 30 घंटे में 85% बैटरी चार्ज कर देगा , इस स्मार्टफोन में 8जीबी रैम के साथ 512जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है।
वीवो एक्स 30 से जल्द उठेगा पर्दा , 5जी के साथ और क्या है ख़ास फीचर्स
ओप्पो रेनो 3प्रो 5जी
ओप्पो रेनो 3 प्रो 5जी स्मार्टफोन टॉप लेफ्ट कॉर्नर में एक पंच होल के साथ कर्व्ड एज स्क्रीन के साथ आएगा साथ ही ये फोन नए साल में दस्तक देने वाला है जिसमे चार कलर्स मिस्टी व्हाइट, मून नाइट ब्लैक, ब्लू स्टैरी नाइट और सनराइज इम्प्रेसन में आएंगे। रेनो 3 में 4,035एमएएच की बैटरी होगी इसके अलावा फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। , कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 50,000 रुपये है ।
सैमसंग डब्ल्यू20 5जी फोल्डेबल
सैमसंग ने चीन में अपने नए सैमसंग डब्ल्यू20 5जी फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर दिया है, फोन में 5जी सपोर्ट और अपग्रेडेड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मिलेगा स्पेसिफिकशन्स की बात करें तो इसमें सैमसंग डब्ल्यू20 5जी फोल्डेबल में दो डिस्प्ले हैं। 4.6 इंच का सुपर एमोलेड कवर डिस्प्ले है, फ्लेक्सिबल 7.3 इंच का इनफिनिटी फ्लैक्स डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है, 5जी एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है।
इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम है , इनबिल्ट स्टोरेज 512 जीबी है , डब्ल्यू20 5जी में भी तीन रियर कैमरे हैं। वही कीमत की बात करे तो इसकी कीमत लगभग 1,73,000 रुपये हो सकती है।
वन प्लस 7 स्मार्टफोन 5जी
वन प्लस 7 स्मार्टफोन 5जी जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा जिसमे 5 जी 30W चार्जिंग सपोर्ट करेगा। 6.67 इंच का सुपर एमोलेड कवर डिस्प्ले दिया गया है साथ ही फोन में 5जी सपोर्ट और अपग्रेडेड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मिलेगा , 5जी के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है हैंडसेट में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।इसके दो वेरिएंट हो सकते हैं- 6 जीबी/ 128 जीबी, 8 जीबी/ 256 जीबी और 12 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वही कलर की बात करें तो वनप्लस 7 प्रो को ब्लू, ग्रे और ब्राउन तीन रंग में उतारा जा सकता है। साथ ही इसकी कीमत 43000 हजार रुपये है।