Home एक्सेसरीज ये है टॉप 5 पावर बैंक 10,000 एमएएच की बैटरी के साथ

ये है टॉप 5 पावर बैंक 10,000 एमएएच की बैटरी के साथ

by Mukul Sharma
10,000 MAH POWERBANK

इंडियन मार्किट में बहुत सारे पावर बैंक लांन्च होते रहते हैं और वो भी अलग अलग पावर कैपेसिटी के साथ पर अगर आप ये तय नहीं कर पा रहे हैं की आपके लिए कौन सा पावर बैंक सही रहेगा, तो हम आपको बताएंगे उन टॉप 5 पावर बैंक 10000 एमएच की बैटरी के साथ जो मार्किट में काफी पसंद किये जा रहे हैं और उनमे लगभग सारे लेटेस्ट फीचर्स हैं जैसे की स्टाइलिश डिज़ाइन, फ़ास्ट चार्जिंग, मल्टीप्ल डिवाइस चार्जिंग, टाइप-सी कनेक्टर्स और बढ़िया आउटपुट पावर के साथ ओवर चार्ज प्रोटेक्शन, ओवर टेम्परेचर प्रोटेक्शन या फिर एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी के साथ टू वे चार्जिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स, तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे पॉवरबैंक्स के बारे में जो कि टॉप 5 10000 एमएच के बैटरी बैकअप के साथ आते है वो भी बढ़िया ब्रांड नाम के साथ अफोर्डेबल प्राइस में

ये हैं सैमसंग के कुछ बेहतरीन पॉवरबैंक

  1. सिस्का WPB-100110000 एमएएच वायरलेस पॉवरबैंक
  2. एमब्रेन कैप्सूल 10के पावरबैंक
  3. सैमसंग EB-P1100BSNGIN 10000 एमएएच पावरबैंक
  4. फिलिप्स 10000 एमएएच DLP9001NB पावरबैंक
  5. रियलमी RMA137 पावरबैंक

सिस्का WPB-100110000 एमएएच वायरलेस पावर बैंक

सिस्का कंपनी वैसे तो बहुत से प्रोडक्ट्स मार्किट में लांन्च कर चुकी है पर ये पॉवरबैंक आजकल काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसका बैटरी बैकअप और लेटेस्ट फीचर्स दूसरे पॉवरबैंक्स में कम ही देखने को मिलते हैं, इसका डिज़ाइन तो बेहतर है ही इसकी बॉडी भी स्टाइलिश और ड्यूरेबल है। ये एक परफेक्ट स्मार्ट वायरलेस पॉवरबैंक है जिसका प्राइस भी अफोर्डेबल है और लगभग हर तरह के डिवाइस को चार्ज सकता है।

सिस्का WPB-1001 पावर बैंक के फीचर्स

ये पावर बैंक एक वायरलेस पावर बैंक है जोकि छः महीने की वारंटी के साथ आता है और इसके साथ ही आपको सिंगल चार्जिंग केबल भी मिलती है, इसकी बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें पावरफुल 10000 एमएएच की लिथियम पॉलीमर बैटरी लगाई गयी है और इसे ख़ास बनाती है ओवरचार्जिंग और डिस्चार्जिंग जैसे लेटेस्ट फीचर्स है !

SYSKA POWER BANK

इसके और खास फीचर्स की बात करें तो इसका वजन भी बहुत हल्का है जोकि 4.54 ग्राम है और इसकी डाइमेंशन्स 4 x 4 x 4 सेंटीमीटर हैं। ये एक मैसिव कैपेसिटी वाला वायरलेस पॉवरबैंक है जो कि हाइली एफ्फिसिएंट है अपनी प्राइस रेंज में, इसकी इंटेलीजेंट पावर मैनेज सोल्युशन आपके डेविस की बैटरी को भी खराब नहीं करता है और बिलकुल सेफ है, इसके अंदर प्रीसाइज आईसी प्रोटेक्शन है जो ओवरचार्जिंग नहीं होने देती है बल्कि शॉर्टसर्किट से भी बचाती है, इतना ही नहीं इसमें मल्टीप्ल डिवाइस एक साथ चार्ज करने के लिए दो यूएसबी पोर्ट्स दी गयी हैं, इसके अंदर यूएसबी टाइप-सी  कनेक्टर्स अवेलेबल हैं और आउटपुट पावर 5V/1A & 5V/2A है , इनपुट पावर 5V/2A है वो भी एलईडी इंडीकेटर्स के साथ, इसकी बैटरी सात घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। अगर आप इस पॉवरबैंक को खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस 1800 रुपए है।

एमब्रेन कैप्सूल 10के पावरबैंक

एम्ब्राइन कैप्सूल 10के एक सबसे अच्छा पॉवरबैंक है अपनी प्राइस रेंज में क्योंकि इसका 10000 एमएएच का बैटरी बैकअप शानदार है जो जल्दी चार्ज हो जाता है और आपके डिवाइस को भी खराब किये बिना लम्बे समय तक चलने वाला पॉवरबैंक है, यही नहीं ये ड्युअल आउटपुट के साथ आता है जोकि इसे एक परफेक्ट बैकअप सोर्स बनता है आपके मोबाइल और दूसरे गैजेट के लिए।

ये हैं रेडमी के पांच हाई कैपेसिटी वाले बेस्ट पावर बैंक

एमब्रेन कैप्सूल 10के पावरबैंक के ख़ास फीचर्स

इसकी बॉडी एबीएस प्लास्टिक से बनी और डिज़ाइन तो ख़ूबसूरत है ही क्योंकि इसकी प्रीमियम मैट फिनिश और हाई ड्युरबीलिटी इसे अलग ही लुक देती है। इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 10000 एमएएच की लिथियम पॉलीमर बैटरी है जो हाइली एफ्फिसिएंट तो है ही बल्कि ड्यूरेबल भी है, ये बैटरी फुल चार्ज होने के लिए पांच से साथ घंटे लेती है और हर तरह के मोबाइल चार्ज करने के लिए सूटेबल है, इसमें ड्युअल यूएसबी पोर्ट्स अवेलेबल हैं जिनका आउटपुट 5V / 2.1A है इतना ही नहीं इसका हाई क्वालिटी का चिपसेट जोकि नौ लेयर से बना हुआ है और ड्युअल प्रोटेक्शन देता है।

AMBRANE POWER BANK

इसके अंदर बेस्ट इन क्लास इंटीग्रेटेड सर्किट है को टेम्परेचर रेजिस्टेंस, शार्ट सर्किट, रिसेट मैकेनिज्म, इनपुट ओवर वोल्टेज, इनकरेक्ट इंसर्शन, आउटपुट ओवर करंट, आउटपुट ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन, ओवर चार्ज और ओवर डिस्चार्ज प्रोटेक्शन है, और बैटरी पावर स्टेटस दिखाने के लिए एलईडी इंडीकेटर्स भी हैं। इसका वजन काफी हल्का है और आपको इसे हैंडल करने में कोई मुश्किल नहीं आएगी, इसका वजन सिर्फ199 ग्राम है और डाइमेंशन्स 13.5 x 6.9 x 1.6 सेन्टीमीटर्स हैं, अगर आप इस बढ़िया पॉवरबैंक को खरीदना चाहते हैं तो इसके साथ आपको मैन्युअल, एक्पोवेर केबल और दिन की वारंटी मिलेगी, इसका प्राइस सिर्फ 699 रूपए है। 

सैमसंग EB-P1100BSNGIN 10000 एमएएच पावरबैंक

सैमसंग एक ऐसा ब्रांड है जोकि मोबाइल डिवाइस बनता है पर इसके पॉवरबैंक भी काफी अच्छी क्वालिटी के हैं, ये एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बना हुआ पावर बैंक है जो फ़ास्ट चर्जिंग के साथ आता है इसका लोक और स्लिम डेसिंग इसे एक प्रीमियम पॉवरबैंक बनाता है जोकि इसे कनेक्टेड डिवाइस को जल्दी चार्ज करने में सक्षम है, इतना ही नहीं इसमें टू वे चार्जिंग भी होती है, इसे ख़ास इंडियन यूजर के लिए बनाया गया है।

सैमसंग EB-P1100BSNGIN 10000 एमएएच के फीचर्स

इसके स्पेशल फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें हाई डेंसिटी वाली 10000 एमएएच की पावरफुल लिथियम-आयन की बैटरी दी गयी है जो फुल चार्ज होने में का समय लेती है। इसकी फ़ास्ट चार्जिंग दे आप मल्टीप्ल डिवाइस कनेक्ट करके आसानी से चार्ज कर सकते हैं और ये आपके किसी भी डिवाइस के बैटरी को खराब नहीं करता है क्योंकि इसका चिपसेट अच्छी क्वालिटी का है और ओवर चार्जिंग, ओवर हीटिंग जैसी प्रॉब्लम नहीं आने देता है।

SAMSUNG POWER BANK

इसका मेटलिक डिज़ाइन और मल्टीप्ल यूएसबी पोर्ट्स वह भी एलईडी लाइट्स के साथ इसका लुक और बढ़ा देता है, इस पावर बैंक की एक और ख़ास बात ये है की ये हैंडल करने में बहुत इजी है क्योंकि इस वजन सिर्फ 222 ग्राम है और डाइमेंशन्स 1.4 x 7.1 x 14.2 सेन्टीमीटर्स हैं, और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ये एक केबल और मैन्युअल के साथ आता है और इसका प्राइस भी काफी अफ्रोडाबल है जोकि सिर्फ रूपए 1400 है।

फिलिप्स 10000 एमएएच DLP9001NB पावरबैंक

फिलिप्स एक ऐसा ब्रांड है जिस पर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं और जब बात आती है बेस्ट 10000 एमएएच के पॉवरबैंक की तो इसका भी नाम टॉप फाइव में आता है, इसका ये मॉडल तो इंडियन मार्किट में काफी धमाल मचा रहा है क्योंकि इसका स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन तो है ही बल्कि इसका वजन भी काफी हल्का है, यही नहीं इसका स्टर्डी लुक जोकि बढ़िया प्लास्टिक से बना है जो इसे और मजबूत बनाता है जिससे लम्बे समय तक बिना किसी परेशानी के सही चले।

करना चाहते है नॉनस्टॉप म्यूजिक प्ले तो घर ले आए 5000 रूपए से भी कम में बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर्स

फिलिप्स 10000 एमएएच DLP9001NB पावरबैंक के फीचर्स

कम्पेटिबिलिटी की बात करें तो ये मोबाइल, लैपटॉप, एप्पल, एंड्राइड स्मार्टफोन, टेबलेट और दूसरे यूएसबी से चार्ज होने वाले डिवाइस को चार्ज कर सकता है, इसका कॉम्पैक्ट और लाइटवेट डिज़ाइन इसे इजी टू कैर्री डिवाइस बनाता है, इसका वजन 118 ग्राम सिर्फ है और डाइमेंशन्स 14.8 x 7.5 x 12.9 सेन्टीमीटर्स हैं,

PHILIPS POWER BANK

अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो ये एक मैन्युअल, एक चार्जिंग केबल के साथ वारंटी में आता है और इसका प्राइस सिर्फ 1450 रूपए है। इस पॉवरबैंक की और ख़ास बातें ये हैं की इसमें दो यूएसबी स्लॉट दिए गए हैं जो मल्टीप्ल डिवाइस को एक साथ फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकता है और इसका आउटपुट 5V/2.1A है इतना ही नहीं ये ओवर हीट वोल्टेज करंट प्रोटेक्शन के साथ आता है।

रियलमी RMA137 पावरबैंक

रियल मी एक पॉपुलर ब्रांड है जो मोबाइल और स्मार्टफोन बनाने के साथ ही पॉवरबैंक भी बनाता है और इसका ये मॉडल स्मार्टफोन्स और दूसरे गैजेट को चार्ज करने के लिए बहुत ही बढ़िया काम करता है इसका डिज़ाइन और लुक यूनिक है और बाकी के सारे फीचर भी शानदार हैं, यही नहीं इसका दस हज़ार का बैटरी बैकअप आपको मोबाइल बार बार चार्ज करने की पेरशानी से भी बचाता है।

रियलमी RMA137 पावरबैंक के फीचर्स

इसमें हाई डेंसिटी की लिथियम पॉलीमर की बैटरी दी है जो स्ट्रांग पावर बैकअप बनता है और पांच सौ बार चार्ज करने के बाद भी सही चलता है, सेफ्टी के लिए इसमें 12 लेयर की प्रोटेक्शन दी गयी हैं।

REALME POWER BANK

डिज़ाइन के बारे में बात करें तो इसका कर्व लुक इसे फॅशनबल बनाता है, इसकी सबसे बड़ी ख़ास बात ये है की मोबाइल या स्मार्टफोन या दूसरे गैजेट के साथ साथ ये लैपटॉप को भी चार्ज करने में सक्षम है इसके और स्पेशल फीचर के बारे में बात करें तो इसमें ड्युअल टाइप-सी यूएसबी पोर्ट्स दिया हैं जो दो डिवाइस को एक साथ 18 वाट फ़ास्ट चार्ज कर सकते हैं इसके साथ ही इसमें टु वे फास्ट चार्जिंग भी है मतलब की आप डिवाइस को इससे फ़ास्ट चार्ज तो कर ही सकते हैं बल्कि ये पॉवरबैंक भी फ़ास्ट चार्ज हो जाता है। ये एक इजी टू कैर्री पावर बैंक है जिसका वजन 231 ग्राम  है और डाइमेंशन्स 15 x 7 x 1.2 सेन्टीमीटर्स हैं। आप इसे खरीदना चाहते हैं तो य एक चार्जिंग केबल और मैन्युअल के साथ आता है।

Latest Tech News