जैसै हम सभी को पता है सरकार में कोरोना को रोकने के लिए 21 दिनो के Lockdown का ऐलान करा था जैसे जैसे Lockdown ते दिन बढ़ते जा रहे है लोग घरो में बोर हो रहे है उनको समझ नही आ रहा की वे क्या करे ऐसे में आप बोर ना हो इसके लिए हम आपके लिए ऐसी 5 Best PC Games लेकर आए है जिनको खेलने से आप कभी बोर नही होने वाले है साथ ही काफी समय तक इन PC Games का जादु आप पर रहेगा जैसे तो इनमे से कई Games आप अपने मोबाइल में भी खेल सकती है पर इनको असली मजा तो PC में ही आता है और ये Games PC के लिए ही जानी जाती है तो चलिए जानते है कौन सी 5Best PC Games है जो आपको कभी भी बोर नही होने देती ।
जाने कौन सी है बेस्ट 5 गेम्स जिन्हे आप खेल सकते है ऑफलाइन
Call of Duty
कई लोगो की माने तो ये Game Pubg को बराबर की टक्कर दे रहा है जितना लोग को पंसद कर रहे है उससे कई ज्यादा लोग इसके दीवाने है Call of Duty काफी समय से एक लोकप्रिय FPS फर्स्ट पार्टी शूटिंग ( PC Game ) गेम रहा है। इसे दुनिया भर के गेमिंग लवर्स काफी पसंद करते हैं। Call of Duty Mobile की विजुअल क्वालिटी आपको सरप्राइज करने वाली है। इसके टेक्सचर काफी क्रिस्प दिए गए हैं जिसमें आपको PC पर ये Game ( गेम ) खेलने में काफी मजा आने वाला है ।
इसमें V-sync कैपेबिलिटी दी गई है जो इस FPS PC Game ( गेम ) के गेमिंग एक्सपीरियंस को स्टेबिलाइज्ड करता है और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। PC Game Lovers ( गेम लवर्स ) के लिए ये Game ( गेम PC ( पीसी ) में ज्यादा बहेतर है क्योकि इसको खलते समय एक दम रियल वाली फिंलीग आती है पर अब कंपनी ने इस बहेतरीनPC Game ( गेम ) को मोबाइल के लिए भी लांन्च कर दिया है इसी के साथ अब आप इस Game ( गेम ) को PC ( पीसी ) के साथ अपने मोबाइल में भी खेल पाएंगे ।
PUBG Mobile ( Player Unknowns BattleGround’s )
इस Game ( गेम ) को शायद ही कोई होगा जो नही जानता होगा या इस Game ( गेम ) का नाम नही सुना होगा ये Game ( गेम ) भारत में ही नही बल्कि कई और देशो में भी मशहूर है में बेहतर गेमप्ले एलिमेंट्स और बेहतर कंट्रोल मिलता है। Game ( गेम ) प्ले के मामले में PUBG Mobile बेहतर साबित हो सकता है, इसमें आपको नए मैप्स और weapons के अलावा मोड्स भी मिलते हैं।
PUBG Mobile में आपको जॉम्बी, हेलीकॉप्टर एवं अन्य मूवमेंट ऑप्शन मिलेंगे। इसी के साथ ये Game ( गेम ) भी PC ( पीसी ) में खेलने में ज्यादा बहेतर सबित होती है पर आप इस Game ( गेम ) को मोबाइल में भी खेल सकते है पबजी गेम में आप अकेले या अपने दोस्तों के साथ खेल सकते है। आप चाहे तो दो या चार दोस्तों की टीम बनाकर भी खेल सकते है।
Gone Home
इस स्पेशल PC Game ( गेम ) की बात करें तो इसे आप जितनी देर तक खेलना चाहते हैं खेल सकते हैं। इस PC Game को खेलने के 4 से 5 घंटे बाद भी आपको लगेगा कि आप इसी Game में इनवॉल्व हैं। Gone Home बहुत इंट्रेस्टिंग और स्पेशल PC Game है जो लागो की पंसद में से अक है PC Game के शौकीन लोगों को ये खूब पसंद आता है इस Game का पूरा असर आप पर कई घंटे तक बना रहता है ।
Lockdown के चलते घर में है बंद , तो ये 5 बेस्ट मोबाइल रेसिंग गेम्स कर सकती है आपका मनोरंजन
BioShock Infinite
इस PC Gme में भी यूजर्स को अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा। यूजर्स को एक रियल प्लॉट के साथ ही अच्छा विजुअल इफेक्ट मिलता है। PC Game Lovers को Bioshock Infinite जरुर ट्राई करना चाहिए.जो लोग ब्रेन Game खेलना पसंद करते हैं, उन्हें Bioshock Infinite पसंद आएगा. इस PC Game को एक बार खेलने के बाद शायद आप दुसरी PC Game को कुछ देर के लिए भूल जाए ।
Company of Heroes
Company of Heroes 2 एक शानदार PC Game ( गेम ) है, जो Game Lover ( गेम लवर्स ) को पसंद आएगा. इसका शानदार ग्राफिक्स लोगों को लुभाने में खास भूमिका निभाता है. इस PC Game ( गेम ) का स्टाइल भी अलग है, जो लोगों को पसंद आता है Game ( गेम ) प्ले के साथ ही बेहतर विजुअल इफेक्ट्स का आनंद उठा सकते हैं। इस रियल टाइम शूटिंग कॉम्बैट PC Game ( गेम ) में आपको बेहद रियलिस्टिक एक्सपीरियंस मिलेगा।