Home प्रिंटर 5000 हजार से भी कम कीमत में ऑफिस के लिए 5 बेस्ट प्रिंटर

5000 हजार से भी कम कीमत में ऑफिस के लिए 5 बेस्ट प्रिंटर

by Mukul Sharma
PRINTERS

आज कल की लाइफ स्टाइल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से किस तरह से प्रभावित हे। हम चारो तरफ से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से घिरे हुए हैं इसी तरह से हम चाहें जहां भी हों, जिस भी प्रोफेशन में, किसी भी सिचुएशन में हों । हम कही न कही इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से घिरे हुए होते हैं। प्रिंटर्स की कीमत उसके उपयोगिता पर निर्भर करती है। हम प्रिंटर को किस तरह के उपयोग में लाना चाहते हैं, ये महत्वपूर्ण होता है। अगर ऑफिस की बात की जाये तो प्रिंटर से हम कैसे प्रिंट लेना चाहते हैं। ये पहलु प्रिंटर्स के चुनाव के लिए उपयोगी होते हैं, भारतीय बाजारों में भी ऑफिस के लिए वैरायटी ऑफ़ प्रिंटर्स मौजूद है।

आपके ऑफिस यूज़ के लिए ये हैं बेस्ट पांच लेटेस्ट प्रिंटर्स

आइये हम सबसे पहले ये जानने की कोशिश करते हैं की हमें ऑफिस या फिर अपने बिज़नेस के लिए प्रिंटर्स की चुनाव के लिए चीजों पर ध्यान देना चाहिए।

• ब्लैक-वाइट या फिर कलर प्रिंटर्स या फिर दोनों

• सिर्फ ब्लैक एंड वाइट प्रिंटर्स

• सिर्फ कलर प्रिंटर्स

• मल्टीटास्किंग प्रिंटर्स

• डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर्स

• लेजरजेट प्रिंटर्स

• इंकजेट प्रिंटर्स

1.एचपी डेस्कजेट 1112 सिंगल फंक्शन इंकजेट कलर  प्रिंटर

यह प्रिंटर एचपी की बढ़िया उत्पाद में से एक है, इस प्रिंटर की कीमत 2099 रूपए है । ऑनलाइन या ऑफलाइन से लेने पर थोड़ा सा प्राइस में डिफरेंस हो सकता हे। सिंगल यूज के लिए यह प्रिंटर बहुत ही अच्छा है, इसका अधिकतम डायमेंशन 425.8 x 499 x 252.7 मिलीमीटर तथा अधिकतम वजन 2.89 किलोग्राम है. इस प्रिंटर की कुछ ख़ासियत निम्नलिखित है:

HP 1112 PRINTER

फंक्शनैलिटी: सिंगल फंक्शन

प्रिंटर आउटपुट: ब्लैक – वाइट और कलरफूल

कनेक्टिविटी: यूऐसबी, केबल

पेपर साइज: ऐ4, ऐ4, बी5, ऐ6, डीएल

एनवलप प्रिंट रेजोलुशन: 4800 x 1200 ऑप्टीमाइज़्ड डीपीआयी कलर, और 1200 x 1200 रेण्डरड ब्लैक इस प्रिंटर से हम 1000 प्रिंट औसतन ले सकते हैं और ये प्रिंटर 1 साल की वारंटी के साथ मार्किट में उपलब्ध है ।

2.एच पी डेस्कजेट 2131 आल-इन-वन इंकजेट कलर प्रिंटर

एच पी की 5000 रूपए से कम कीमत में ये प्रिंटर भी बहुत ही अच्छा उत्पाद है. ये प्रिंटर मल्टीटास्किंग प्रिंटर है. इससे हम प्रिंट तो ले ही सकते हैं और साथ ही साथ डॉक्यूमेंट को स्कैन तथा कॉपी भी कर सकते हे। मल्टीटाकिंग प्रिंटर्स के रेंज में यह प्रिंटर बेहतरीन उदाहरण हे. इसका अधिकतम डायमेंशन 424.97 x 519.36 x 248.77 मिलीमीटर तथा अधिकतम वजन 4.47 किलोग्राम है. यह प्रिंटर कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल है. इसलिए हम इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह कैरी कर सकते हैं. इस प्रिंटर की कुछ खासियतें निम्नलिखित हैं:

फंक्शनैलिटी: मल्टी फंक्शन (प्रिंट, स्कैन, कॉपी)

प्रिंटर आउटपुट: ब्लैक – वाइट और कॉर्फूल

कनेक्टिविटी: यूऐसबी, केबल

पेपर साइज: ऐ4, ऐ4, बी5, ऐ6, डीएल एनवलप

HP 1213

प्रिंट रेजोलुशन: 4800 x 1200 ऑप्टीमाइज़्ड डीपीआयी कलर और 1200 x 1200 रेण्डरड ब्लैक डीपीआई इस प्रिंटर से हम महीने में 1000 प्रिंट औसतन ले सकते हैं और ये प्रिंटर 1 साल की वारंटी के साथ मार्किट में उपलब्ध है ।

घर या छोटे ऑफिस में इस्तेमाल के लिए पांच बेस्ट प्रिंटर्स

3. कैनन MG2570S मल्टिफंक्शन इंकजेट कलर प्रिंटर

कैनन का यह प्रोडक्ट ऑफिस के लिए बहुत ही उपयुक्त है. कॉम्पैक्ट एंड ब्लैक कलर एंड मल्टीपर्पसे इसे ऑफिस के लिए उपयुक्त बनती है। 2499 रूपए में आने वाला यह प्रिंटर इलेक्ट्रिसिटी एंड इंक दोनों कम कंज्यूम करता हे। वैसे तो इस प्रिंटर की ऑनलाइन कीमत 2499 रूपए है, पर अगर आप इसे ऑनलाइन या फिर किसी शॉप या फिर आउटलेट से खरीदते है, कैनन के अन्य प्रिंटर की तरह इस प्रिंटर की भी एक साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी के साल मार्किट में उतारा है। इसका अधिकतम डायमेंशन 426 x 306 x 145 मिलीमीटर तथा अधिकतम वजन 3.5 किलोग्राम है। इस मल्टिफंक्शन प्रिंटर की कुछ खासियतें निम्न प्रकार है:

CANON MG

प्रिंटर के प्रकार: इंकजेट

फंक्शनलिटी: आल-इन – वन (प्रिंट, स्कैन एंड कॉपी)

स्कैनर टाइप: फ्लैटबेड

प्रिंट आउटपुट: ब्लैक & वाइट,

कलर पेज पर मिनट: 8 (ब्लैक – वाइट), 4 कलर

आइडियल यूजेज: मध्यम ऑफिस के लिए

कम्पेटिबिलिटी: विंडो एक्सपी या मैक

कनेक्टर: यूऐसबी, केबल

कैनन पिक्समा MG2577S ऑल इन वन इंकजेट कलर प्रिंटर

प्रिंटर के मार्किट में कैनन का भी अच्छा योगदान है. इसके भी प्रिंटिंग के प्रोडक्ट बहुत कम कीमत से लेकर 50,000 रूपए तक के प्राइस में उपलब्ध है। इस प्रिंटर की कीमत 2799 रुपये है, अगर ऑनलाइन, ऑफलाइन या फिर फिजिकल आउटलेट की बात करें तो भी केनन की यह प्रिंटर 2700 से 2900 के रेंज में मिल जाएगी. ब्लू एंड वाइट के कॉम्बिनेशन के साथ ये प्रिंटर बहुत ही खूबसूरत लगता है. ये प्रिंटर आसानी से प्रिंट, स्कैन एंड कॉपी करता है, इसका अधिकतम डायमेंशन 426 x 306 x 145 मिलीमीटर तथा अधिकतम वजन 3.5 किलोग्राम है। यह प्रिंटर मध्यम साइज के ऑफिस के लिए उपयुक्त हे. इस प्रिंटर की कुछ खासियतें निम्नलिखित हैं

फंक्शनैलिटी: मल्टी फंक्शन (प्रिंट, स्कैन, कॉपी)

कम्पेटिबिलिटी: विंडो XP, मैक ऑपरेटिंग सिस्टम

प्रिंटर आउटपुट: ब्लैक – वाइट और कॉर्फूल

कनेक्टिविटी: यूऐसबी

उपयोगिता: छोटे और मध्यम ऑफिस के लिए उपयुक्त पेपर साइज: 4.0″x6.0″ ऐ4 / लेटर और लीगल प्रिंट रेजोलुशन :4800 x 1200 ऑप्टीमाइज़्ड डीपीआयी कलर,1200 x 1200 रेण्डरड ब्लैक डीपीआई इस प्रिंटर से हम 1000 प्रिंट औसतन ले सकते हैं और ये प्रिंटर भी 1 साल की वारंटी के साथ मार्किट में उपलब्ध है. यह प्रिंटर भी आसानी से ऑनलाइन एंड ऑफलाइन, दोनों जगहों पर उपलब्ध हे।

एचपी डेस्कजेट 2135 ऑल इन वन  इंक एडवांटेज कलर प्रिंटर

एचपी का ये ऑल इन वन प्रिंटर बेहतरीन प्रिंटर में से एक है. यह प्रिंटर इंक एडवांटेज के नाम से जाना जाता हे. क्यूंकि इस प्रिंटर में तुलनात्मक रूप से कम इंक कंज्यूम होता हे। यह प्रिंटर एल्क्ट्रिसिटी भी कम कंज्यूम करता हे. एच पी का यह उत्पाद आसानी से सारे आउटलेट पर उपलब्ध हे, इसका अधिकतम की भी डायमेंशन 421 x 289 x 147 मिलिमीटर तथा अधिकतम वजन 3.7 किलोग्राम है। इसकी कीमत 4200 से 4300 के बीच में है, एचपी की आल इन वन प्रिंटर की कुछ खासियतें निम्नलिखित हे:

प्रिंटर: इंक एडवांटेज

फंक्शनैलिटी: आल इन वन (प्रिंट, स्कैन, कॉपी)

कम्पेटिबिलिटी: विंडो एक्सपी या मैक

प्रिंटर आउटपुट: ब्लैक – वाइट और कॉर्फूल

कनेक्टिविटी: यूऐसबी

HP ALL IN ONE PRINTER

उपयोगिता: छोटे और मध्यम ऑफिस के लिए उपयुक्त पेपर साइज: 4.0″x6.0″ ऐ4 / लेटर और लीगल प्रिंट रेजोलुशन: 4800 x 1200 ऑप्टीमाइज़्ड डीपीआयी कलर, Up to 1200 x 1200 रैंडरड डीपीआयी इस प्रिंटर से हम 1000 प्रिंट औसतन ले सकते हैं. इस प्रिंटर को भी एक साल की वारंटी के साथ एचपी ने मार्किट में उतारा है।

Latest Tech News