Home इनफार्मेशन टेक BSNL ने पेश किया अपना धमाकेदार ऑफर, अब रिजार्च के साथ करे कमाई

BSNL ने पेश किया अपना धमाकेदार ऑफर, अब रिजार्च के साथ करे कमाई

by Nitika Semwal
BSNL BIG OFFER

कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने कुछ समय पहले Lockdown का आदेश दिया था इसी के साथ Lockdown 2 भी कुछ दिनों बाद खत्म होने वाला है। lockdown का असली मकसद ये है की सभी अपने घरो में ठीक से सलामत रहे और ये जानलेवा वायरस किसी की जान ना ले अब लोग घरो में है तो जाहिर सी बात है वे बोर भी हो रहे होगे तो आज हम आपको बताने वाले है की घर पर बैठे आप BSNL यानि भारत संचार निगम लिमिटेड से पैसे कमा सकते है । क्योकि अब दूसरा BSNL नंबर रिचार्ज करने पर BSNL 4% का डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। इसकी जानकारी सबसे पहले Telecom Talk द्वारा दी गई है ।

Lockdown में घर बैठे कमा सकते है JioPOS Lite App से पैसे

जानिए BSNL का क्या है धमाकेदार ऑफर

BSNL ने शुक्रवार अपने एंड्रॉयड ऐप का नया 2.0.46 अपडेट वर्ज़न लॉन्च किया है और इस बात की भी पुष्टि की गयी कि अब कंपनी BSNL के दूसरे नंबर पर रीचार्ज करके 4 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर पा सकते है ।साथ ही यह जानकारी भी मिली है कि ये ऑफर 31 मई तक की है यानी आप 31 मई तक दूसरे BSNL ग्राहकों का रीचार्ज कर 4 प्रतिशत छूट पाएंगे।

BSNL के साथ वोडाफोन आइडिया , जियो ऐप ,और एयरटेल भी है इस रेस में शामिल

ये पहली बार नहीं है की BSNL 4 प्रतिशत छूट वाला ऑफर लाया हो इससे पहले वोडाफोन आइडिया , जियो ऐप ,और एयरटेल भी ये ऑफर ला चुके है चलिए जानते है कुछ और ऑफर

JioPOS Lite App

JioPOS Lite App अन्य नंबर रीचार्ज करने के लिए जियो साझेदारों को 4.16 प्रतिशत कमीशन देता है। इसमें एक पासबुक फीचर भी है, जिसके जरिए जियो साझेदार पिछले 20 दिनों में की गई कमाई और लेनदेन का देख सकते हैं। JioPOS Lite App  पार्टनर बनने के लिए आपके पास जियो नंबर होना जरूरी है।

jio poslite app

Xiaomi ने कई नए फीचर्स के साथ पेश किया MIUI 12

Vodafon Idea ( Recharge For Good )

कंपनी ने अब इस प्रोग्राम को Recharge For Good नाम दिया है। ग्राहक अब रिचार्ज करने पर 6 प्रतिशत तक कैशबैक पा सकते हैं। यानी यूजर अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के नंबर को रिचार्ज करने के साथ कमाई भी कर पाएंगे। कंपनी का इरादा है कि लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त में ग्राहकों को रिचार्ज करने में कोई दिक्कत ना हो। यह ऑफर 30 अप्रैल 2020 तक लागू है।

Airtel ( Earn From Home )

एयरटेल की कैशबैक स्कीम का नाम ‘अर्न फ्रॉम होम’। इस स्कीम में सब्सक्राइबर को खुद को सुपरहीरो के रूप में रजिस्टर करना होगा और फिर वह दूसरों के प्रीपेड रीचार्ज करके कैशबैक कमा सकते हैं। एयरटेल के इस ऑफर में सब्सक्राइबर को 4 प्रतिशत कैशबैक मिलता है।

Latest Tech News